ओडिशा में जब्त कार में कंकाल मिलने के बाद पुलिसकर्मी निलंबित

By भाषा | Updated: March 13, 2021 21:35 IST2021-03-13T21:35:37+5:302021-03-13T21:35:37+5:30

Policeman suspended after finding skeleton in seized car in Odisha | ओडिशा में जब्त कार में कंकाल मिलने के बाद पुलिसकर्मी निलंबित

ओडिशा में जब्त कार में कंकाल मिलने के बाद पुलिसकर्मी निलंबित

भुवनेश्वर, 13 मार्च ओड़िशा में एक सहायक उप-निरीक्षक को उनके परिसर में खड़ी एक कार से कंकाल बरामद किए जाने के बाद हाल ही में निलंबित कर दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) उमाशंकर दास ने संवाददाताओं को बताया कि गांजा तस्करी के मामले में दो साल पहले जब्त की गई कार में एक अधेड़ उम्र की महिला के शव पाए गए। कार जब्त किए जाने के बाद से यहां जानला चौकी के बाहर पार्क की गई थी।

डीसीपी ने कहा कि बेहरामपुर पुलिस, जिसने यहां कार जब्त की थी, ने फरवरी में जानला चौकी से इसे निकालने की मांग की थी, जब वाहन में कंकाल मिला था। एम्स-भुवनेश्वर में शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें पता चला है कि मृतक 45 वर्षीय महिला थी, जो तपेदिक से पीड़ित थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कंकाल पिछले महीने सामने आया था, लेकिन इस मामले को अधिकारियों ने हाल ही में उठाया जब मीडिया को इस घटना के बारे में पता चला और उन्होंने इसके बारे में पूछताछ करनी शुरू की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Policeman suspended after finding skeleton in seized car in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे