महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से पुलिसकर्मी की मौत, अब तक पांच कर्मियों की जा चुकी है जान

By भाषा | Updated: May 7, 2020 12:00 IST2020-05-07T12:00:01+5:302020-05-07T12:00:01+5:30

महाराष्ट्र में अब तक 42 अधिकारियों समेत 456 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. पिछले महीने मुंबई पुलिस के तीन कर्मी और पुणे पुलिस के एक कर्मी की मौत कोविड-19 की वजह से हो गई थी.

Policeman dies of corona virus in Maharashtra, five personnel have died so far | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से पुलिसकर्मी की मौत, अब तक पांच कर्मियों की जा चुकी है जान

महाराष्ट्र पुलिस (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 650 से अधिक लोगों की मौत हुई हैभारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,783 हो गई है।

मुंबई: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में 58 वर्षीय एक सहायक उप निरीक्षक की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक पांच पुलिसकर्मियों की मौत इस खतरनाक संक्रमण से हो चुकी है। सहायक उप निरीक्षक सोलापुर के एमआईडीसी पुलिस थाने में तैनात थे। कोरोना वायरस संक्रमित होने की वजह से उन्हें मंगलवार को सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया। बुधवार (6 मई) को इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। सहायक उप निरीक्षक चार महीने बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे और पिछले सप्ताह तक ड्यूटी पर थे। राज्य पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ पुलिस महानिदेशक समेत महाराष्ट्र पुलिस के सभी रैंक के अधिकारियों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।’’

महाराष्ट्र में 651 लोगों की मौत

देश में कोविड-19 से हुई 1,783 मौतों में से सबसे ज्यादा 651 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। इसके बाद गुजरात में 396, मध्य प्रदेश में 185, पश्चिम बंगाल में 144, राजस्थान में 92, दिल्ली में 65, उत्तर प्रदेश में 60 और आंध्र प्रदेश में 36 मरीजों ने दम तोड़ा है। तमिलनाडु में मृतक संख्या 35 तक पहुंच गई है, जबकि तेलंगाना और कर्नाटक में 29-29 लोगों की संक्रमण ने जान ली है। 

पंजाब में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या 27 है, जम्मू कश्मीर में आठ और हरियाणा में सात मरीजों की जान इस संक्रमण ने ली है। केरल और बिहार में चार-चार रोगियों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में तीन लोगों की मौत हुई। ओडिशा और हिमाचल प्रदेश में दो-दो संक्रमितों की मौत हुई है। मेघालय, चंडीगढ़, उत्तराखंड और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है। 

महाराष्ट्र-गुजरात-दिल्ली में बढ़ रहे हैं कोविड-19 के मामले

देश में संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 16,758 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। इसके बाद गुजरात में 6,625, दिल्ली में 5,532, तमिलनाडु में 4,829, राजस्थान में 3,317, मध्य प्रदेश में 3,138 और उत्तर प्रदेश में 2,998 लोग संक्रमित हुए हैं। आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,777 हो गए हैं और पंजाब में 1,516 लोग संक्रमित हैं। पश्चिम बंगाल में 1,456 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 

तेलंगाना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,107, जम्मू-कश्मीर में 775, कर्नाटक में 693, हरियाणा में 594 और बिहार में 542 हो गई है। उत्तराखंड में 61 मामले सामने आए हैं जबकि छत्तीसगढ़ में 59, असम और हिमाचल प्रदेश में 45-45, त्रिपुरा में 43 और लद्दाख में 41 मामले सामने आए हैं। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 33 मामले हैं। मेघालय में 12 और पुडुचेरी में नौ मामले हैं।

भारत में कोरोना वायरस के करीब 53 हजार मामले

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,783 हो गई है। देश में कोविड-19 संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 52,952 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 15,266 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है। कोविड-19 से संक्रमित 35,902 मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, " इस प्रकार, करीब 28.83 प्रतिशत मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। " कुल मामलों में 111 विदेश नागरिक भी शामिल हैं।

Web Title: Policeman dies of corona virus in Maharashtra, five personnel have died so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे