गाजियाबाद, 17 दिसंबर साहूकारों से बचने के लिए अपना भेष बदलकर दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन में शामिल होने वाले कर्ज में डूबे एक व्यवसायी का पुलिस ने बृहस्पतिवार को पता लगा लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुरादनगर शहर के निवासी प्रवीण ने एक दिसंबर को अपना घर छोड़ दिया और वापस नहीं आए। वह गाजीपुर-गाजियाबाद सीमा पर मिले।
उन्होंने बताया कि पहले भी वह लापता हुए थे, लेकिन कुछ दिनों बाद वापस लौट आए थे, इसलिए उनके परिवार ने 12 दिसंबर तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।
इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिन्होंने उन्हें पैसे दिए थे, उनके उत्पीड़न से बचने के लिए, वह किसानों के प्रदर्शन में पहुंच गए और वहां उन्हें मुफ्त भोजन मिल रहा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।