पुलिस ने पोस्ट मॉर्टम के लिए महिला का शव कब्रिस्तान से बाहर निकाला, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

By भाषा | Updated: August 26, 2021 21:03 IST2021-08-26T21:03:14+5:302021-08-26T21:03:14+5:30

Police took out the body of the woman from the cemetery for post mortem, in-laws accused of murder | पुलिस ने पोस्ट मॉर्टम के लिए महिला का शव कब्रिस्तान से बाहर निकाला, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

पुलिस ने पोस्ट मॉर्टम के लिए महिला का शव कब्रिस्तान से बाहर निकाला, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

पुलिस ने यहां बृहस्पतिवार को एक महिला के शव को कब्र से बाहर निकाला। मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या की थी। भीलवाड़ा जिले के अमरगढ़ गांव की निवासी रुखसार (29) की शादी लगभग 10 साल पहले कोटा के बोरखेड़ा के रहने वाले रशीद मोहम्मद से हुई थी। बोरखेड़ा पुलिस थाने के प्रभारी महेंद्र मीणा ने बताया कि 16 अगस्त को रुखसार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि उसी दिन महिला के ससुराल वालों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर उसे सुपुर्दे खाक कर दिया था। बाद में, महिला के भाई ने कोटा पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज कराई कि रुखसार की हत्या उसके ससुराल वालों ने की। एसपी के निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस ने 23 अगस्त को महिला के पति और ससुराल वालों के विरुद्ध मामला दर्ज किया और मौत का वास्तविक कारण जानने के लिए वास्ते पोस्ट मॉर्टम करने के लिए दफन किये गए शव को बाहर निकालने की कानूनी प्रक्रिया शुरू की। मीणा ने कहा कि मजिस्ट्रेट से अनुमति मिलने के बाद बृहस्पतिवार को कब्रिस्तान से पुलिस ने शव को बाहर निकाला और मेडिकल बोर्ड ने पोस्ट मॉर्टम किया। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police took out the body of the woman from the cemetery for post mortem, in-laws accused of murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Rashid Mohammad