अलीगढ़ के लापता छात्र का पता लगाने के लिये पुलिस टीम दिल्ली गयी

By भाषा | Updated: February 26, 2021 19:10 IST2021-02-26T19:10:40+5:302021-02-26T19:10:40+5:30

Police team went to Delhi to locate the missing student of Aligarh | अलीगढ़ के लापता छात्र का पता लगाने के लिये पुलिस टीम दिल्ली गयी

अलीगढ़ के लापता छात्र का पता लगाने के लिये पुलिस टीम दिल्ली गयी

अलीगढ़ (उप्र), 26 फरवरी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रावास से लापता एक स्नातक छात्र अशरफ अली के ठिकाने का पता लगाने के लिए एक पुलिस दल दिल्ली भेजा गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि छात्र का पता लगाने के लिए पुलिस के एक दल को दिल्ली भेजा गया है।

एएमयू के प्रॉक्टर वसीम खान ने संवाददाताओं को बताया कि मंगलवार को लापता हुए छात्र का पता लगाने के लिए पुलिस को आज दोपहर तक कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस अब एक महत्वपूर्ण सुराग पर काम कर रही है।

लापता छात्र के साथी ने एएमयू के अधिकारियों को बताया कि छात्र दिल्ली में एक लड़की के संपर्क में था और वह फोन पर उसके साथ अक्सर बातचीत करता रहता था। आखिरी बार वह पास के शमशाद बाजार में कुछ खरीदारी के लिए बाहर गया था। पुलिस अब इस बिंदु पर भी जांच कर रही है।

इस बीच एएमयू में छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे लापता छात्र का पता लगाने में पुलिस के साथ समन्वय करें।

खान ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और एएमयू के अधिकारी लापता छात्र की तलाश के लिये हर संभव प्रयास कर रहे है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police team went to Delhi to locate the missing student of Aligarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे