पुलिस अवर निरीक्षक 10,000 रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 30, 2021 22:02 IST2021-09-30T22:02:36+5:302021-09-30T22:02:36+5:30

Police sub-inspector arrested taking bribe of Rs 10,000 | पुलिस अवर निरीक्षक 10,000 रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

पुलिस अवर निरीक्षक 10,000 रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

पटना, 30 सितंबर बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने बृहस्पतिवार को मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना में अवर निरीक्षक सदरे आलम को एक व्यक्ति से कथित रूप से 10,000 रूपये रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।

पटना स्थित ब्यूरो कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अहियापुर थानाक्षेत्र के सिपाहपुर गांव की तबस्सुम आरा ने शिकायत की थी कि सदरे आलम उनके पुत्र को एक कांड का अभियुक्‍त नहीं बनाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे हैं ।

आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र कुमार मौआर के नेतृत्व में ब्यूरो की एक टीम ने बृहस्पतिवार को सदरे आलम को कथित रूप से 10,000 रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया ।

आरोपी को मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police sub-inspector arrested taking bribe of Rs 10,000

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे