पुणे पोर्श कार दुर्घटना: किशोर की मां के खून से बदला गया आरोपी का खून, पुलिस सूत्रों ने दी जानकारी

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 30, 2024 11:03 IST2024-05-30T10:57:50+5:302024-05-30T11:03:35+5:30

पुणे के कल्याणी नगर में 19 मई को पोर्श कार चला रहे नाबालिग आरोपी ने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कथित तौर पर टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी।

Police sources say Pune teen’s mother gave her blood sample which was swapped with his after Porsche crash | पुणे पोर्श कार दुर्घटना: किशोर की मां के खून से बदला गया आरोपी का खून, पुलिस सूत्रों ने दी जानकारी

Photo Credit: ANI

Highlightsपुणे में पोर्श कार दुर्घटना में मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। किशोर की मां ने अपना खून का नमूना दिया जिसे पोर्शे दुर्घटना के बाद उसके खून से बदल दिया गया।किशोर के रक्त नमूनों को कथित तौर पर बदलने के मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था।

पुणे (महाराष्ट्र): पुणे में पोर्श कार दुर्घटना में मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। इंडिया टुडे ने पुलिस सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि किशोर की मां ने अपना खून का नमूना दिया जिसे पोर्शे दुर्घटना के बाद उसके खून से बदल दिया गया। पुणे के कल्याणी नगर में 19 मई को पोर्श कार चला रहे नाबालिग आरोपी ने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कथित तौर पर टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी। 

पुलिस ने दावा किया कि 17 वर्षीय आरोपी नशे की हालत में कार चला रहा था। मालूम हो, पुलिस ने सोमवार को दावा किया था कि किशोर के रक्त के नमूनों को किसी अन्य व्यक्ति के नमूनों से बदल दिया गया, जिससे जांच में शराब का कोई सबूत नहीं मिला। किशोर के रक्त नमूनों को कथित तौर पर बदलने के मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था।

महाराष्ट्र चिकित्सा शिक्षा (एमएमई) विभाग ने सोमवार को मुंबई स्थित ग्रांट्स मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. पल्लवी सपाले की अध्यक्षता में समिति गठित की थी। वहीं, पुलिस ने इस घटना के संबंध में सरकारी अस्पताल के फॉरेंसिक औषधि विभाग के प्रमुख डॉ. अजय तावड़े, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीहरि हलनोर और स्टाफ सदस्य अतुल घाटकाम्बले को गिरफ्तार किया है। 

Web Title: Police sources say Pune teen’s mother gave her blood sample which was swapped with his after Porsche crash

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :PunePuneपोर्श