कंगना की फिल्म की शूटिंग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने पानी की बौछार की

By भाषा | Updated: February 13, 2021 23:53 IST2021-02-13T23:53:59+5:302021-02-13T23:53:59+5:30

Police showered water on Congress workers protesting against the shooting of Kangana's film | कंगना की फिल्म की शूटिंग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने पानी की बौछार की

कंगना की फिल्म की शूटिंग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने पानी की बौछार की

बैतूल (मप्र) 13 फरवरी मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के सारणी में अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म की शूटिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया पानी की बौछारें की ।

केंद्र के नए कृषि विपणन कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के विरोध सहित विभिन्न मुद्दों पर अपने ट्वीट के कारण अभिनेत्री कंगना कांग्रेस कार्यकर्ताओं के निशाने पर हैं।

बैतूल जिले सारणी ने कोयला बिजली संयंत्र के पास चल रही कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ की शूटिंग स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया और पानी की बौछार कर उन्हें मौके से तितर बितर किया।

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने नरोत्तम मिश्रा ने बृहस्पतिवार को पुलिस को शुटिंग स्थल के पास सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिये थे । इसके बाद सिपाहियों की एक दल वहां हथियारों के साथ तैनात किया गया।

उन्होंने कहा कि सारणी में कंगना के फिल्म की शूटिंग 17 फरवरी तक होना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police showered water on Congress workers protesting against the shooting of Kangana's film

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे