उत्तर त्रिपुरा में मस्जिद में तोड़फोड़ के बाद जिले की सभी मस्जिदों को दी गई पुलिस सुरक्षा

By भाषा | Updated: October 27, 2021 22:21 IST2021-10-27T22:21:08+5:302021-10-27T22:21:08+5:30

Police security given to all mosques in the district after mosque vandalized in North Tripura | उत्तर त्रिपुरा में मस्जिद में तोड़फोड़ के बाद जिले की सभी मस्जिदों को दी गई पुलिस सुरक्षा

उत्तर त्रिपुरा में मस्जिद में तोड़फोड़ के बाद जिले की सभी मस्जिदों को दी गई पुलिस सुरक्षा

अगरतला, 27 अक्टूबर उत्तर त्रिपुरा जिले के पानीसागर सब डिवीजन में विश्व हिंदू परिषद के एक रैली के दौरान एक मस्जिद में तोड़फोड़ होने के एक दिन बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जिले की सभी मस्जिदों को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है।

पुलिस महानिदेशक वी एस यादव ने बताया कि उत्तर त्रिपुरा में कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर स्थिति शांतिपूर्ण रही। उत्तर त्रिपुरा जिले के चमटिल्ला इलाके में घटना होने के बाद पानीसागर और धर्मनगर डिवीजन में धारा 144 लागू कर दी गई है।

यादव ने कहा, “राज्य में सभी मस्जिद में सुरक्षा बढा दी गयी है । हम स्थिति पर निगरानी रखे हैं।” चमटिल्ला इलाके में मंगलवार शाम को विहिप की एक रैली के दौरान एक मस्जिद में तोड़फोड़ की गई और दो दुकानों को आग लगा दिया गया था। बांग्लादेश में हाल में हिन्दुओं पर हुए हमले के विरोध में विहिप ने रैली का आयोजन किया था जिस दौरान यह घटना हुई।

उत्तर त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक भानुपाड़ा चक्रवर्ती के अनुसार रोवा बाजार में भी कथित तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की कुछ दुकानों और तीन घरों में तोड़फोड़ की गई। चक्रवर्ती ने पीटीआई-भाषा से कहा, “उत्तर त्रिपुरा जिले में अब स्थिति शांतिपूर्ण है। हमने जिले की सभी मस्जिदों में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत पानीसागर और धर्मसागर डिवीजन में अनिश्चितकाल के लिए निषेधाज्ञा लागू है।”

अखिल भारतीय संगठन जमीयत उलमा ए हिंद की शाखा त्रिपुरा राज्य जमीयत उलमा ने इसकी पुष्टि की है कि उत्तर त्रिपुरा की सभी मस्जिदों को पुलिस सुरक्षा दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police security given to all mosques in the district after mosque vandalized in North Tripura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे