मुजफ्फरनगर (उप्र), पांच दिसंबर पुलिस ने रविवार को चापर थाना क्षेत्र से 12 वर्षीय लड़के को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने संवाददाताओं को बताया कि यहां चापर गांव निवासी शाहवन 10 दिन पहले लापता हो गया था। उसके परिवार के सदस्यों को एक फोन आया था जिसमें कहा गया था कि उसका अपहरण कर लिया गया है और फोन करने वाले व्यक्ति ने उसकी सुरक्षित वापसी के लिए 60 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।
उन्होंने बताया कि शाहवन का पिता सत्तार सऊदी अरब में काम करता है।
सूत्रों ने बताया कि हालांकि लड़का 10 दिन पहले लापता हुआ था लेकिन पुलिस ने शनिवार को अपहरण का मामला दर्ज किया।
एएसपी ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 364 (ए) (फिरौती के लिए अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।