‘अपमानजनक ’ वीडियो मामले में पुलिस ने गूगल के सुंदर पिचई पर मामला दर्ज किया, बाद में नाम हटाया

By भाषा | Updated: February 12, 2021 16:35 IST2021-02-12T16:35:37+5:302021-02-12T16:35:37+5:30

Police registered a case against Google's Sundar Pichai in 'derogatory' video case, later removing name | ‘अपमानजनक ’ वीडियो मामले में पुलिस ने गूगल के सुंदर पिचई पर मामला दर्ज किया, बाद में नाम हटाया

‘अपमानजनक ’ वीडियो मामले में पुलिस ने गूगल के सुंदर पिचई पर मामला दर्ज किया, बाद में नाम हटाया

वाराणसी, 12 फरवरी उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस ने गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचई सहित 18 लोगों के खिलाफ पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कथित तौर पर छवि खराब करने वाले वीडियो को लेकर मामला दर्ज किया। हालांकि बाद में प्राथमिकी से गूगल के अधिकारियों के नाम हटा दिए गए।

एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बाद में ‘‘शामिल नहीं होने’’ की बात सामने आने पर पिचई तथा गूगल के तीन शीर्ष अधिकारियों के नाम प्राथमिकी से हटा दिए गए हैं।

यह प्राथमिकी एक स्थानीय निवासी की शिकायत पर दर्ज की गई थी। शिकायकर्ता ने दावा किया था कि अक्टूबर माह में वाट्सऐप पर एक वीडियो आया था, जिसमें प्रधानमंत्री के खिलाफ कथित तौर पर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी। उसने कहा कि बाद में यह वीडियो यूट्यूब पर भी आ गया, जहां वीडियो को पांच लाख से ज्यादा बार देखा गया।

शिकायतकर्ता ने कहा कि वीडियो पर आपत्ति जताने पर उसे 8,500 से ज्यादा बाद धमकी भरे फोन आए।

भेलूपुर पुलिस थाने में छह फरवरी को दर्ज प्राथमिकी में पिचई के अलावा संजय कुमार समेत गूगल भारत के तीन अधिकारियों को नामजद किया गया।

इस मामले में गूगल ने अभी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।

प्राथमिकी में गाजीपुर के एक गायक का नाम भी शामिल है, आरोप है कि उसने ही उक्त वीडियो बनाया था।

भेलूपुरा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि,‘‘ मामले में शामिल नहीं होने की बात सामने आने पर गूगल के अधिकारियों के नाम उसी दिन प्राथमिकी से हटा दिए गए थे। शेष बिन्दुओं पर जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police registered a case against Google's Sundar Pichai in 'derogatory' video case, later removing name

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे