पुलिस ने दो करोड़ रुपये मूल्य की अफीम बरामद की

By भाषा | Published: February 27, 2021 07:33 PM2021-02-27T19:33:53+5:302021-02-27T19:33:53+5:30

Police recovered opium worth two crore rupees | पुलिस ने दो करोड़ रुपये मूल्य की अफीम बरामद की

पुलिस ने दो करोड़ रुपये मूल्य की अफीम बरामद की

बैतूल, (मप्र) 27 फरवरी मध्यप्रदेश के बैतूल में पुलिस ने चॉकलेट के रैपर में अवैध मादक पदार्थ अफीम भरकर बेचने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों से दो करोड़ रुपये कीमत की 5.6 किलोग्राम अफीम बरामद की है।

जिला पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने शनिवार को बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 26 फरवरी को तलाशी के दौरान मंगसिंह राजपुरोहित और सुरेश पवार (40) को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी चाकलेट के रैपर की पैकिंग में अफीम भरकर उसकी तस्करी कर रहे थे। अफीम की पैकिंग का एक डब्बा उनकी गाड़ी और एक डब्बा उनके ठिकाने से बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की संबद्ध धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police recovered opium worth two crore rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे