नाबालिग लड़की को पुलिस ने अपहरण के 10 घंटे के भीतर बरामद किया, आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 12, 2021 22:45 IST2021-12-12T22:45:27+5:302021-12-12T22:45:27+5:30

Police recovered minor girl within 10 hours of abduction, accused arrested | नाबालिग लड़की को पुलिस ने अपहरण के 10 घंटे के भीतर बरामद किया, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग लड़की को पुलिस ने अपहरण के 10 घंटे के भीतर बरामद किया, आरोपी गिरफ्तार

जम्मू, 12 दिसंबर जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक नाबालिग लड़की का अपहरण होने के 10 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लड़की का अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण किए जाने की शिकायत किश्तवाड़ पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम बनाई और तलाशी अभियान शुरू किया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की का अपहरण होने के कुछ घंटों के भीतर ही उसके जिले के थाथरी इलाके में होने की सूचना मिली, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान मुन्ना ग्राम के तौर पर की गई है जो पश्चिम बंगाल का निवासी है। प्रवक्ता ने बताया कि चिकित्सा और कानूनी औपचारिकताएं पूरा करने के बाद लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police recovered minor girl within 10 hours of abduction, accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे