नोएडा से लापता फैक्टरी मालिक को पुलिस ने हरिद्वार से किया बरामद
By भाषा | Updated: October 6, 2021 16:17 IST2021-10-06T16:17:27+5:302021-10-06T16:17:27+5:30

नोएडा से लापता फैक्टरी मालिक को पुलिस ने हरिद्वार से किया बरामद
नोएडा (उप्र),छह अक्टूबर नोएडा थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 90 स्थित एक फैक्टरी का मालिक बीती रात लापता हो गया,जिसे पुलिस ने हरिद्वार से सकुशल बरामद कर लिया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि गाजियाबाद के रहने वाले अंकुश जैन की थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 90 में कपड़े बनाने की फैक्टरी है, मंगलवार शाम 7:30 बजे उन्होंने अपनी मां को फोन करके कहा कि वह उनसे अंतिम बार बात कर रहे हैं और आत्महत्या करने जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इसके बाद जैन फैक्टरी से कार में सवार होकर कहीं चले गए। इस मामले की सूचना उनके एक दोस्त ने थाना फेस-2 पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमें बनाई गई। पुलिस ने सर्विलांस तथा मुखबिरी के आधार पर उन्हें हरिद्वार के एक होटल से सुबह पांच बजे बरामद किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस जैन को लेकर नोएडा आई है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अपर उपायुक्त ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि जैन पर कुछ लोगों का कर्जा है, तथा उनका परिवार में भी कुछ विवाद चल रहा है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।