कोट्टायम, एक जुलाई पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति से मिली जान से मारने की धमकी के मामले में बृहस्पतिवार को वरिष्ठ कांग्रेस विधायक और केरल के पूर्व गृह मंत्री टी. राधाकृष्णन का बयान दर्ज किया। कोट्टायम वेस्ट पुलिस ने राधाकृष्णन के आवास पर जाकर उनका बयान दर्ज किया।
कांग्रेस नेता ने धमकी भरे पत्र को भी जांच दल को सौंप दिया। राधाकृष्णन ने कहा, “यह गंभीर मामला है लेकिन मुझे किसी का डर नहीं है। मैं अपना सामाजिक कार्य निडर होकर करता रहूँगा।”
उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें बहुमत से चुना है और उनकी सहायता के अतिरिक्त कोई बेहतर सुरक्षा नहीं है। राधाकृष्णन ने कल आरोप लगाया था कि आरएमपी नेता टी पी चंद्रशेखरन की हत्या के दोषी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।