मास्क न लगाने पर पुलिस चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

By भाषा | Updated: May 11, 2021 17:11 IST2021-05-11T17:11:32+5:302021-05-11T17:11:32+5:30

Police outpost in-charge spot spot for not applying mask | मास्क न लगाने पर पुलिस चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

मास्क न लगाने पर पुलिस चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

बहराइच (उप्र) 11 मई उत्तर प्रदेश में बहराइच की पुलिस अधीक्षक ने मास्क नहीं लगाने वाले शहर के एक पुलिस चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया।

आधिकारिक पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह सोमवार शाम शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कोरोना महामारी को लेकर लगाए गए लाकडाउन का निरीक्षण करने व लोगों को जागरूक करने के लिए पैदल गश्त पर निकली थीं। इसी बीच उन्हें शहर की जीआईसी चौकी के प्रभारी प्रेम चंद यादव बिना मास्क लगाये दिखाई पड़ गये।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी यादव पर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया।

चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करने को लेकर पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से कहा, "हमें समाज को यह एहसास दिलाना है कि महामारी से लड़ने के लिए पुलिस जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। पुलिस को अनुशासन का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में यदि हम ही प्रोटोकाल नहीं मानें और कानून तोड़ें तो समाज के समक्ष पुलिस की छवि को लेकर गलत संदेश जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police outpost in-charge spot spot for not applying mask

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे