स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर नोएडा में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक

By भाषा | Updated: August 7, 2021 09:31 IST2021-08-07T09:31:21+5:302021-08-07T09:31:21+5:30

Police officers meeting regarding law and order in Noida in view of Independence Day | स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर नोएडा में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर नोएडा में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक

नोएडा, सात अगस्त आगामी त्योहारों व स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने शुक्रवार रात को सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त के प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से संदिग्ध क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने, लम्बित विवेचनाओं, प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण व कानून-व्यवस्था से सम्बन्धित बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस दौरान सिंह ने अपने मातहत अधिकारियों से बात कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान पुलिस आयुक्त ने आगामी त्योहार व स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी थाना क्षेत्रों के अंतर्गत बाजारों, मॉल, सार्वजनिक स्थानों, सभी होटल एवं गेस्ट हाउस में सघन जांच करने तथा गश्त बढ़ाने, संदिग्ध वाहनों की जांच करने, बाहर से आने वाले वाहनों को सजगता से जांच करने का निर्देश दिया।

बैठक में अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त, मुख्यालय पुष्पांजलि देवी व अन्य सभी अधिकारी उपस्थित थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police officers meeting regarding law and order in Noida in view of Independence Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे