पुलिस अधिकारी ने सेवानिवृत्ति के दिन राजीव गांधी हत्याकांड की याद दिलाने वाली टोपी एवं बैज पहने

By भाषा | Updated: October 2, 2021 17:13 IST2021-10-02T17:13:01+5:302021-10-02T17:13:01+5:30

Police officer wearing a cap and badge reminiscent of Rajiv Gandhi assassination on the day of retirement | पुलिस अधिकारी ने सेवानिवृत्ति के दिन राजीव गांधी हत्याकांड की याद दिलाने वाली टोपी एवं बैज पहने

पुलिस अधिकारी ने सेवानिवृत्ति के दिन राजीव गांधी हत्याकांड की याद दिलाने वाली टोपी एवं बैज पहने

चेन्नई, दो अक्टूबर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी प्रतीप वी फिलिप ने अपनी सेवानिवृत्ति के दिन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की सबूत रही खून के निशान वाली टोपी एवं बैज पहने। चेन्नई के समीप 1991 में एक चुनावी सभा में हुए आत्मघाती हमले में पूर्व प्रधानमंत्री की मौत हो गयी थी, फिलिप उस वक्त घटनास्थल पर ही मौजूद थे।

पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) पद से सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ अधिकारी को हाल में एक स्थानीय अदालत ने टोपी एवं बैज लेने तथा सेवानिवृत्ति के दिन उन्हें पहनने की अनुमति दी थी। फिलिप ने कहा कि वह 21 मई, 1991 की श्री पेरम्बदूर की भयावह घटना पर एक पुस्तक लिखेंगे जिसमें लिट्टे के आत्मघाती बम हमलावर के हमले में 14 और लोग भी मारे गये थे।

एक अदालत ने आईपीएस अधिकारी को अपनी सेवा के आखिरी दिन खून के निशान वाली टोपी एवं बैज पहनने की अनुमति दी। वह घटना वाले दिन इन्हें पहने हुए थे।

फिलिप तब कांचीपुरम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक थे और वह हमले में घायल हो गये थे और उस दौरान उनकी टोपी एवं नाम संबंधी बैज गिर गये थे। तब से यह टोपी एव बैज , जिन्हें विशेष जांच दल ने अपराध स्थल से सबूत के तौर पर इकट्ठा किया था, निचली अदालत के संरक्षण में थे।

अपनी सेवानिवृत्ति से कुछ दिन पहले फिलिप ने प्रथम अतिरिक्त सत्र अदालत से टोपी एवं बैज देने का अनुरोध किया था क्योंकि ये उनके लिए ‘ बहुत ही भावनात्मक महत्व’ के थे।

प्रथम अतिरिक्त न्यायाधीश चंद्रशेखरन की अदालत ने 28 सितंबर को एक लाख रुपये के मुचलके पर ये चीजें अंतरिम रूप से लेने की इजाजत दे दी और आदेश दिया कि उद्देश्य पूरा होने के बाद 28 अक्टूबर से पहले ये चीजें अदालत को लौटा दी जाएं। अधिकारी 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हुए।

फिलिप ने बृहस्पतिवार को पीटीआई-भाषा से कहा,‘‘अपनी 34 साल की सेवा के समापन पर अधिकारी के तौर पर यह टोपी और बैच पकड़ना उस सदमे का प्रतीक है जिससे मैं गुजरा, यह जिंदादली, कानून, उदासी इन सभी भावनाओं का मिश्रण है। मैं इस ग्रह पर एकमात्र ऐसा इंसान हूं जो इन भावनाओं से गुजरा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police officer wearing a cap and badge reminiscent of Rajiv Gandhi assassination on the day of retirement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे