पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को अपराध शाखा से हटाया गया : देशमुख

By भाषा | Updated: March 10, 2021 13:47 IST2021-03-10T13:47:52+5:302021-03-10T13:47:52+5:30

Police officer Sachin Waje removed from crime branch: Deshmukh | पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को अपराध शाखा से हटाया गया : देशमुख

पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को अपराध शाखा से हटाया गया : देशमुख

मुंबई, 10 मार्च महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को घोषणा की कि मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को अपराध खुफिया इकाई से तब तक के लिए हटा दिया गया है जब तक ऑटोमोबाइल पार्ट्स के व्यवसायी मनसुख हिरन की रहस्यमयी मौत की जांच पूरी नहीं हो जाती है।

देशमुख ने यह बयान महाराष्ट्र विधान परिषद् में दिया।

मंत्री ने कहा, ‘‘जांच जब तक पूरी नहीं हो जाती है तब तक पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को अपराध शाखा में उनके वर्तमान पद से हटा दिया जाएगा। विपक्ष की तरफ से बढ़ती मांग के परिप्रेक्ष्य में यह निर्णय किया गया है।’’

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार हिरन की मौत मामले में निष्पक्ष जांच करेगी।

उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित घर के बाहर 25 फरवरी को एक वाहन में विस्फोटक पदार्थ पाए गए थे। बताया जाता है कि हिरन उस वाहन के मालिक थे।

पुलिस ने कहा कि वाहन 18 फरवरी को हिरन के पास से चोरी हो गई थी। ठाणे में विगत शुक्रवार को हीरन का शव खाड़ी से पाए जाने के बाद मामले में रहस्य और गहरा गया था।

विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने हीरन की मौत के मामले में मंगलवार को एपीआई सचिन वाजे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।

देशमुख ने बुधवार को परिषद् में कहा था, ‘‘अगर वाजे उनकी मौत में संलिप्त पाए जाते हैं तो हम उपयुक्त कार्रवाई करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police officer Sachin Waje removed from crime branch: Deshmukh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे