लव जिहाद की सूचना पर पुलिस ने शादी रुकवाई, लेकिन दोनों एक ही धर्म के निकले

By भाषा | Updated: December 11, 2020 18:58 IST2020-12-11T18:58:42+5:302020-12-11T18:58:42+5:30

Police halted marriage on the information of Love Jihad, but both came out of the same religion | लव जिहाद की सूचना पर पुलिस ने शादी रुकवाई, लेकिन दोनों एक ही धर्म के निकले

लव जिहाद की सूचना पर पुलिस ने शादी रुकवाई, लेकिन दोनों एक ही धर्म के निकले

गोरखपुर, 11 दिसंबर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अन्‍तरधार्मिक विवाह की सूचना पर पुलिस ने एक शादी रुकवा दी थी लेकिन यह पता चलने पर कि वर-वधू एक ही समुदाय के हैं, बाद में दोनों की शादी करा दी गई।

कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने शुक्रवार को बताया '' मंगलवार की शाम को किसी ने लव जिहाद की आशंका जताते हुए सूचना दी कि गुरमिया गांव में एक व्‍यक्ति शादी कर रहा है। क्षेत्राधिकारी कसया की अगुवाई में पुलिस टीम ने मौके पर जाकर एक मौलवी (मुस्लिम धर्मगुरु) और शादी कर रहे जोड़े (युवती-युवती) को थाने ले आई। पुलिस ने छानबीन में पाया कि दोनों बालिग हैं और एक ही धर्म (मुस्लिम) के हैं।''

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लव जिहाद की शिकायत अफवाह साबित होने पर बुधवार को दोनों पक्षों और माता-पिता की उपस्थिति में कसया में यह शादी हुई।

उन्‍होंने दावा किया कि किसी पुलिसकर्मी ने न किसी की पिटाई की और न ही दंपति को परेशान किया। लड़की कुछ दिन पहले लड़के साथ चली आई थी जिसके चलते घर वालों ने आजमगढ़ पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

उल्‍लेखनीय है कि लड़की आजमगढ़ जिले की रहने वाली है जबकि लड़का कुशीनगर का है। पुलिस का कहना है कि दोनों वयस्‍क हैं और एक ही समुदाय के हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police halted marriage on the information of Love Jihad, but both came out of the same religion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे