सुनंदा पुष्कर मौत मामला: गवाहों के बयान और चार्जशीट की कॉपी पुलिस ने शशि थरूर को सौंपा

By भाषा | Updated: August 23, 2018 20:10 IST2018-08-23T20:10:19+5:302018-08-23T20:10:19+5:30

अदालत ने मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 20 सितंबर तय की। अदालत ने थरूर की एक अर्जी पर दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था कि वह गवाहों के बयान, आरोपपत्र सहित विभिन्न दस्तावेज उन्हें सौंप दे।

Police gives copy of statement and charges geet of witness in sunanda pushkar case | सुनंदा पुष्कर मौत मामला: गवाहों के बयान और चार्जशीट की कॉपी पुलिस ने शशि थरूर को सौंपा

सुनंदा पुष्कर मौत मामला: गवाहों के बयान और चार्जशीट की कॉपी पुलिस ने शशि थरूर को सौंपा

नयी दिल्ली, 23 अगस्त: दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में विभिन्न दस्तावेज आज अदालत उनके पति और कांग्रेस नेता शशि थरूर को सौंप दिए।

सुनंदा पुष्कर यहां के एक लक्जरी होटल में 17 जनवरी, 2014 की रात मृत मिली थीं। इन दस्तावेजों में मामले में विभिन्न गवाहों के दर्ज बयान शामिल हैं।

सुनवाई के दौरान भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल से अनुरोध किया कि उन्हें इस मामले में पुलिस को मदद करने की अनुमति दी जाए।

हालांकि थरूर की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विकास पाहवा तथा वकील गौरव गुप्ता ने अदालत से कहा कि स्वामी का इस मामले से कोई संबंध नहीं है और पुलिस इस मामले में पहले से ही जांच कर रही है।

इसके बाद अदालत ने मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 20 सितंबर तय की। अदालत ने थरूर की एक अर्जी पर दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था कि वह गवाहों के बयान, आरोपपत्र सहित विभिन्न दस्तावेज उन्हें सौंप दे।

अदालत ने सात जुलाई को थरूर को अदालत में पेश होने पर नियमित जमानत दे दी थी। इससे पहले, अदालत ने पांच जून को समन जारी किया था

Web Title: Police gives copy of statement and charges geet of witness in sunanda pushkar case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे