पुलिस ने अपहृत व्यवसायी को मुक्त कराया

By भाषा | Updated: December 4, 2021 10:11 IST2021-12-04T10:11:18+5:302021-12-04T10:11:18+5:30

Police frees kidnapped businessman | पुलिस ने अपहृत व्यवसायी को मुक्त कराया

पुलिस ने अपहृत व्यवसायी को मुक्त कराया

कोलकाता, चार दिसंबर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहृत शहर के एक व्यवसायी को पुलिस ने मुक्त करा लिया।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि फिरौती के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन के टावर लोकेशन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को सिद्धार्थ बंद्योपाध्याय को अपहरण के 24 घंटे से भी कम समय में छुड़ा लिया।

उन्होंने बताया कि व्यवसायी के अपहरण में कथित तौर पर शामिल आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों ने बृहस्पतिवार को बंदोपाध्याय का अपहरण कर लिया था और उनके परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।

अधिकारी ने बताया कि बंदोपाध्याय ने कुछ लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिए थे। लेकिन उसने न तो नौकरी दिलाई और न ही उनके पैसे वापस किए। समझा जाता है कि आरोपियों ने पैसे वापस पाने के लिए ही अपहरण किया होगा। मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police frees kidnapped businessman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे