बाहुबली विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी में विफल रही पुलिस, अब उनकी पत्नी पर बना रही है दबाव

By एस पी सिन्हा | Updated: August 19, 2019 19:06 IST2019-08-19T19:06:45+5:302019-08-19T19:06:45+5:30

वीडियो के जरिये अनंत सिंह ने सवाल उठाया है कि जिस मामले में मुझे बरी कर दिया गया, उसी मामले में हमारे कुटुंब छोटन सिंह को क्यों गिरफ्तार किया गया? यहां बता दें कि इससे पहले अनंत सिंह का एक और वीडियो सामने आया था.

Police failed to arrest Bahubali MLA Anant Singh now pressure is on his wife | बाहुबली विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी में विफल रही पुलिस, अब उनकी पत्नी पर बना रही है दबाव

फोटो क्रेडिट: ANI

Highlightsराजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि अनंत सिंह कोई आतंकवादी नहीं हैं.केंद्र सरकार ने यूएपीए एक्ट में संशोधन कर आतंकी और अपराधी के बीच के फर्क को खत्म कर दिया है.

पत्नी नीलम देवी पर नजर बनाये हुए है. लगातार नीलम देवी से पूछताछ की जा रही है. उन पर दबाव बनाने के लिए सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है. पुलिस को संदेह है कि विधायक को पनाह देने वाले की जानकारी पत्नी को है. पुलिस बैक टू बैक सवाल कर रही है. इसबीच, अनंत सिंह ने एक और वीडियो जारी किया है. वीडियो में उन्होंने मोकामा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं. 

उन्होंने कहा है कि छोटन सिंह और भूषण सिंह के साथ मर्डर में जो मेरा नाम शामिल था, उस केस में पुलिस ने मुझे बरी कर दिया है. लेकिन, उससे बडे़-बडे़ आपराधिक मामले मुझ पर लाद दिये गये. उन्होंने बाढ़ की एएसपी पर आरोप लगाया है कि वह लोगों के सामने खुद को अच्छा साबित करना चाह रही हैं. उन्होंने कहा कि पहले मेरे खिलाफ इनको केस नहीं मिल रहा था और अब मेरे खिलाफ इतना सारा झूठा मामला बना दिया गया. इसके बाद छोटे मामले में बरी कर दिया. ऐसा करके बाढ की एएसपी दिखाना चाहती हैं कि वह कुछ नाजायज नहीं कर रहीं हैं. वह जायज तरीके से काम कर रहीं हैं. दूसरे वीडियो में अनंत सिंह ने अपने कुटुंब छोटन सिंह की गिरफ्तारी का विरोध जताया है. 

वीडियो के जरिये उन्होंने सवाल उठाया है कि जिस मामले में मुझे बरी कर दिया गया, उसी मामले में हमारे कुटुंब छोटन सिंह को क्यों गिरफ्तार किया गया? यहां बता दें कि इससे पहले अनंत सिंह का एक और वीडियो सामने आया था. उस वीडियो में उन्होंने कहा था कि वह फरार नहीं हैं. अपने एक बीमार मित्र को देखने आये हैं. कम-से-कम तीन दिन और अधिक से अधिक चार दिनों में वह पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर देंगे. 

अनंत के बचाव में आए राजद और कांग्रेस के नेता
वहीं, अनंत सिंह पर यूएपीए एक्ट लगाने के बाद बिहार में राजनीति तेज हो गई है. विधायक के बचाव में अब नेता आने लगे हैं. राजद के साथ-साथ कांग्रेस नेता अनंत सिंह के बचाव में उतर गये हैं. राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि अनंत सिंह कोई आतंकवादी नहीं हैं. उनके घर से हथियार मिला है. किसी के घर से हथियार मिलने से वह आतंकवादी नहीं हो जाता. यूएपीए एक्ट का इस्तेमाल आतंकियों के खिलाफ होना चाहिए. 

केंद्र सरकार ने यूएपीए एक्ट में संशोधन कर आतंकी और अपराधी के बीच के फर्क को खत्म कर दिया है. इस एक्ट का इस्तेमाल करने वाला बिहार पहला राज्य बना है. उन्होंने कहा कि अनंत सिंह आज अपराधी हो गये. 

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह का साथ अनंत सिंह को मिला है. उन्होंने कहा है कि जब अनंत सिंह छोटे सरकार थे, तो बहुत अच्छे थे. अब छोटे सरकार नहीं हैं तो अपराधी हो गये. कांग्रेस नेता ने कहा कि यह दोरंगी नीति नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार मोकामा विधायक को परेशान कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा है कि पुलिस चाहे कितना भी परेशान कर ले, कोर्ट से उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.

Web Title: Police failed to arrest Bahubali MLA Anant Singh now pressure is on his wife

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे