पटना आसरा आश्रय गृह मामले में पुलिस ने तीन और लोगों को हिरासत में लिया 

By एस पी सिन्हा | Published: August 14, 2018 08:58 PM2018-08-14T20:58:00+5:302018-08-14T20:58:00+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने आश्रय गृह के 3 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है, जिनसे वह महिलाओं की मौत के संबंध में पूछताछ करेगी।

Police detained three more people in Patna asara shelter home | पटना आसरा आश्रय गृह मामले में पुलिस ने तीन और लोगों को हिरासत में लिया 

पटना आसरा आश्रय गृह मामले में पुलिस ने तीन और लोगों को हिरासत में लिया 

पटना, 14 अगस्तःबिहार की राजधानी पटना स्थित आसरा आश्रय गृह में 2 महिलाओं की मौत के मामले में संस्था अनुमाया के निदेशक चिरंतन कुमार और कोषाध्यक्ष मनीषा दयाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार को पुलिस ने मनीषा के घर और कार्यालय पर छापेमारी की। इसके साथ ही पुलिस ने 3 और लोगों को हिरासत में लिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने आश्रय गृह के 3 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है, जिनसे वह महिलाओं की मौत के संबंध में पूछताछ करेगी। सरकार ने इस आश्रय गृह को अपने नियंत्रण में ले लिया है। इससे पहले पुलिस ने सोमवार को आश्रय गृह चलाने वाली संस्था अनुमाया के निदेशक चिरंतन कुमार और कोषाध्यक्ष मनीषा दयाल को गिरफ्तार किया था। 

पुलिस ने दोनों को रिमांड पर ले रखा है। इसी बीच आसरा आश्रय गृह की एक और लड़की को मंगलवार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इस तरह आश्रय गृह की तीन लड़कियों को गंभीर स्थिती में अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है। वहीं, पटना में मनीषा दयाल के घर वेस्ट बोरिंग कैनाल रोड इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में यह छापेमारी हुई। 

जानकारी के अनुसार इसमें काफी अहम तथ्य पुलिस के हाथ लगे हैं। इससे पहले पटना पुलिस की टीम ने सोमवार की रात चिरंतन और मनीषा दयाल के बोरिंग रोड के एक अपार्टमेंट स्थित उसके ऑफिस को खंगाला था। रात के 10 बजे पुलिस टीम पहुंची थी और पूरे 4 घंटे पुलिस ने ऑफिस के अंदर कई सामानों को खंगाला। वहां से कई ठोस सबूत भी पुलिस के हाथ लगे। 

चिरंतन कुमार और मनीषा दयाल दोनों से पूछताछ के लिए सवालों की लंबी फेहरिस्त पुलिस ने तैयार की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन दोनों से हर एक प्वाइंट पर सवाल पूछे जा रहे हैं।

Web Title: Police detained three more people in Patna asara shelter home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार