पुलिस ने जेकेपीसीसी प्रमुख को हिरासत में लिया

By भाषा | Published: February 28, 2021 04:37 PM2021-02-28T16:37:08+5:302021-02-28T16:37:08+5:30

Police detained JKPCC chief | पुलिस ने जेकेपीसीसी प्रमुख को हिरासत में लिया

पुलिस ने जेकेपीसीसी प्रमुख को हिरासत में लिया

जम्मू,28 फरवरी देश में ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जी ए मीर को पार्टी के 12 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस ने रविवार को हिरासत में लिया।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मीर ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पूर्व मंत्रियों रमन भल्ला और योगेश के साथ मिल कर आवश्यक वस्तुओं खासतौर पर पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के बढ़ते दामों कें विरोध में शहर के जानीपुर इलाके में रैली निकालने की कोशिश की।, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।

कांग्रेस नेताओं ने इससे पहले बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मिल कर धरना दिया और सरकार विरोधी नारे लगाए।

मीर ने हिरासत में लिए जाने से पहले संवाददाताओं से कहा,‘‘ यह विरोध प्रदर्शन ईंधन की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में कांग्रेस द्वारा तैयार किए गए 45 दिन के कार्यक्रम का हिस्सा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police detained JKPCC chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे