कश्मीर घाटी में पुलिस ने एहतियात के तौर पर असामाजिक तत्वों को हिरासत में लिया

By भाषा | Updated: September 4, 2021 23:37 IST2021-09-04T23:37:14+5:302021-09-04T23:37:14+5:30

Police detained anti-social elements in Kashmir Valley as a precaution | कश्मीर घाटी में पुलिस ने एहतियात के तौर पर असामाजिक तत्वों को हिरासत में लिया

कश्मीर घाटी में पुलिस ने एहतियात के तौर पर असामाजिक तत्वों को हिरासत में लिया

अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की मृत्यु के बाद शनिवार को समूचे कश्मीर में स्थिति शांतिपूर्ण रही। वहीं, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर कुछ असमाजिक तत्वों को हिरासत में लिया गया। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने आम जनता से अपील की है कि घाटी में शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने के उद्देश्य से देश विरोधी तत्वों द्वारा, खासकर सीमा पार से फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आज, कश्मीर घाटी में स्थिति शांतिपूर्ण रही और बडगाम के नरकारा इलाके में एक मामूली पथराव को छोड़कर कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।’’ उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए कई उपाय किए गए हैं। इसके तहत अब तक कई असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है। कश्मीर घाटी के अधिकांश हिस्सों में एहतियात के तौर पर शनिवार को तीसरे दिन भी पाबंदियां जारी रहीं। श्रीनगर के पुराने इलाके और हैदरपुरा में पाबंदियां जारी हैं। गिलानी हैदरपुरा के रहनेवाले थे। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि यहां हैदरपुरा इलाके में गिलानी के आवास तक जाने वाली सड़कें बंद हैं और लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए अवरोधक लगाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बड़ी तादाद में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। इंटरनेट सेवाओं और मोबाइल टेलीफोन सेवाओं को दो दिन तक बंद रखने के बाद शुक्रवार रात को बहाल किया गया। हालांकि मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को शनिवार सुबह फिर से बंद कर दिया गया। गिलानी (91) की लंबी बीमारी के बाद बुधवार रात मृत्यु हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police detained anti-social elements in Kashmir Valley as a precaution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Syed Ali Shah Geelani