पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज बनाने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़, 1000 फर्जी आधार कार्ड जब्त
By वैशाली कुमारी | Updated: July 24, 2021 19:49 IST2021-07-24T19:49:09+5:302021-07-24T19:49:09+5:30
रिपोर्ट के अनुसार, शहर में फर्जी आईडी कार्ड दस्तावेज बनाने की सूचना के आधार पर उड़न दस्ते ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी आईडी कार्ड के मूल संस्करण के डिजिटल प्रारूप में बदलाव करता था।
गुरुग्राम : मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने शनिवार को बड़ी छापेमारी कर गुरुग्राम में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले व्यक्ति का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 1000 फर्जी आधार कार्ड जब्त किए हैं। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट के अनुसार, शहर में फर्जी आईडी कार्ड दस्तावेज बनाने की सूचना के आधार पर उड़न दस्ते ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मनोज कुमार प्रभाकर के रूप में हुई है। 28 वर्षीय आरोपी हरियाणा के नाथूपुर गांव का रहने वाला है।
उड़न दस्ते ने उसके कब्जे से 1,000 नकली आधार कार्ड, 600 आधार फॉर्म और 1,000 से अधिक खाली आधार कार्ड जब्त किए हैं। आरोपी के पास विभिन्न लोगों के आईडी दस्तावेजों का भण्डार था, जिसका उपयोग वह फर्जी पहचान पत्र बनाने के लिए करता है।
मामले की जांच कर रही पुलिस टीम के मुताबिक, आरोपी आईडी कार्ड के मूल संस्करण के डिजिटल प्रारूप में बदलाव करता था और फिर कार्डधारक के नाम, पते और तस्वीरों को फर्जी पहचान से बदल देता था। इसके बाद, वह नकली दस्तावेज़ प्रिंट करता था।
टाइम्स नाउ मे छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, डीएसपी (फ्लाइंग स्क्वाड) इंद्रजीत यादव ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, उन्होंने नाथूपुर में एक दुकान ’भारती एण्ड भारती कम्युनिकेशन’ पर छापा मारा और एक व्यक्ति को फर्जी आईडी कार्ड बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया।