जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में डीडीसी चुनाव कवर कर रहे तीन पत्रकारों को पुलिस ने पीटा

By भाषा | Updated: December 10, 2020 20:33 IST2020-12-10T20:33:21+5:302020-12-10T20:33:21+5:30

Police beat up three journalists covering DDC elections in Jammu and Kashmir's Anantnag district | जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में डीडीसी चुनाव कवर कर रहे तीन पत्रकारों को पुलिस ने पीटा

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में डीडीसी चुनाव कवर कर रहे तीन पत्रकारों को पुलिस ने पीटा

श्रीनगर, 10 दिसंबर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव का कवर कर रहे तीन पत्रकारों की पुलिस ने बृहस्पतिवार को कथित रूप से पिटाई कर दी।

पत्रकारों फैयाज लोलु, मुदसिर कादरी और जुनैद रफीक ने दावा किया है कि पुलिस ने उनके उपकरण जब्त कर लिए और पिटाई करने के बाद उन्हें चौकी ले गए।

कश्मीर प्रेस क्लब ने अनंतनाग जिले के श्रीगुफवाड़ा में हुई घटना को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताते हुए जांच की मांग की है। वहीं कश्मीर एडिटर्स गिल्ड ने इसपर चिंता जतायी है।

पुलिस अधिकारियों ने घटना पर प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया है।

प्रेस क्लब ने एक बयान में कहा, ‘‘आशा करते हैं कि प्रेस की स्वतंत्रता का उल्लंघन करने वाले इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’ क्लब ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से ऐसी घटनाओं पर संज्ञान लेने और संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की।

इस बीच पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करके घटना की निंदा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police beat up three journalists covering DDC elections in Jammu and Kashmir's Anantnag district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे