बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अनशन पर बैठे पीके को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने दी जमानत

By एस पी सिन्हा | Updated: January 6, 2025 15:01 IST2025-01-06T15:01:48+5:302025-01-06T15:01:48+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रशांत किशोर को पुलिस दूसरे गेट से कोर्ट के अंदर ले गई। इससे पहले प्रशांत किशोर को पुलिस ने पटना गांधी मैदान से सुबह 4 बजे जबरन उठा लिया था। सुबह में जब पुलिस बल भारी संख्या में वहां पहुंची तो प्रशांत किशोर कंबल ओढ़कर सोए हुए थे। 

Police arrested PK who was on hunger strike in support of BPSC candidates, court granted him bail | बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अनशन पर बैठे पीके को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने दी जमानत

बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अनशन पर बैठे पीके को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने दी जमानत

पटना: बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। उसके बाद पटना पुलिस ने उन्हें सिविल कोर्ट में पेश किया और वहां से उन्हें पीआर बांड पर जमानत दे दी गई है। हालांकि, प्रशांत किशोर को 25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी गई। प्रशांत किशोर को मेडिकल टेस्ट के बाद सिविल कोर्ट में पेश किया गया था। 

पटना पुलिस जब प्रशांत किशोर को कोर्ट में पेश करने ले गई थी तो काफी संख्या में कार्यकर्ता सिविल कोर्ट पहुंच गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रशांत किशोर को पुलिस दूसरे गेट से कोर्ट के अंदर ले गई। इससे पहले प्रशांत किशोर को पुलिस ने पटना गांधी मैदान से सुबह 4 बजे जबरन उठा लिया था। सुबह में जब पुलिस बल भारी संख्या में वहां पहुंची तो प्रशांत किशोर कंबल ओढ़कर सोए हुए थे। 

अचानक पुलिस की गतिविधि तेज हुआ तो उनके समर्थक भी अलर्ट हो गए। प्रशांत किशोर भी समझ चुके थे कि अब कुछ कार्रवाई होने वाली है। प्रशांत किशोर को पुलिस ने चारो तरफ से घेर लिया। जब प्रशांत किशोर को पुलिस उठाने का प्रयास करने लगी तो वो अड़े रहे। प्रशांत वहां से जाने को तैयार नहीं थे। उनके समर्थकों ने भी जोर से पीके को पकड़ लिया। पुलिस के साथ जद्दोजहद शुरू हुई। 

इस बीच वीडियो में दिखा कि एक पुलिसकर्मी ने प्रशांत किशोर पर थप्पड़ भी जड़ दिया। तमाम प्रयास के बाद प्रशांत किशोर को पीछे से जोर लगाकर पुलिस ने उठा लिया। प्रशांत किशोर को लेकर पुलिस जाने लगी। समर्थक नारेबाजी करते रहे। धक्का बिना दिए पीके को लेकर जाने का आग्रह हो रहा था। कुछ लोग विरोध में पुलिस के आमने-सामने हो रहे थे। पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग किया और प्रशांत किशोर को एंबुलेंस में बैठाकर पटना एम्स पहुंची। बता दें कि पीके चार दिन से आमरण अनशन पर बैठे हुए थे। 

वहीं, प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी को लेकर पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि ‘जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर एवं कुछ अन्य लोगों के द्वारा अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रतिबंधित क्षेत्र गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के समक्ष अवैध ढंग से धरना दिया जा रहा था। प्रशासन द्वारा वहां से हटकर धरना के लिए निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में जाने के लिए नोटिस दिया गया था प्रतिबंधित क्षेत्र में गैरकानूनी ढंग से धरना देने के कारण गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 

अनेक बार आग्रह करने तथा पर्याप्त समय देने के बाद भी स्थल ख़ाली नहीं किया गया। अतः आज दिनांक 06.01.2025 को सुबह में उन्हें कुछ समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि 43 लोगों को हिरासत में लिया गया और 15 गाड़ियों को सीज किया गया है। 43 में से 30 लोगों का वेरिफिकेशन किया है। 4 लोग राज्य से बाहर हैं केवल 5 लोग पटना के हैं। बचे हुए लोग प्रदेश के अन्य जिलों से हैं। पुलिस ने गांधी मैदान के सभी गेट बंद कर दिए हैं। इसके विरोध में जन सुराज ने आज पूरे बिहार में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

Web Title: Police arrested PK who was on hunger strike in support of BPSC candidates, court granted him bail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे