ठाणे (महाराष्ट्र), 31 जनवरी महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 400 लोगों को अपने वाहनों में काले या रंगीन शीशे लगाने के कारण गिरफ्तार किया है।
यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ शुक्रवार को मुहिम शुरू की गई थी, जिसके दौरान इन लोगों को पकड़ा गया।
उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार और केंद्रीय मोटर वाहन नियमों के तहत वाहन में काले या रंगीन शीशे का इस्तेमाल वर्जित है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ठाणे नगर निकाय से शहर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की अपील की है ताकि लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर नजर रखी जा सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।