पीएमआरडीए की प्रस्तावित विकास योजना1,000 करोड़ रुपये का घोटाला प्रतीत होती है: शेलार

By भाषा | Updated: October 2, 2021 00:06 IST2021-10-02T00:06:56+5:302021-10-02T00:06:56+5:30

PMRDA's proposed development plan appears to be Rs 1,000 cr scam: Shelar | पीएमआरडीए की प्रस्तावित विकास योजना1,000 करोड़ रुपये का घोटाला प्रतीत होती है: शेलार

पीएमआरडीए की प्रस्तावित विकास योजना1,000 करोड़ रुपये का घोटाला प्रतीत होती है: शेलार

मुंबई/पुणे, एक अक्टूबर महाराष्ट्र के भाजपा विधायक आशीष शेलार ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए) द्वारा मावल तहसील के कुछ क्षेत्रों से आरक्षण हटाने की प्रस्तावित योजना छोटे किसानों के लिए हानिकारक है और ''यह 1,000 करोड़ रुपये का घोटाला प्रतीत होती है।''

पुणे के कामशेत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यक्रम में शेलार ने दावा किया कि पीएमआरडीए की प्रस्तावित विकास योजना से केवल बड़े किसानों या डेवलपर्स को फायदा होगा।

उन्होंने आरोप लगाया, '' पीएमआरडीए की प्रस्तावित विकास योजना 1,000 करोड़ रुपये का घोटाला प्रतीत होती है। विकास के नाम पर आरक्षण हटाया जा रहा है। हालांकि, छद्म किसानों के नाम का उपयोग करने वाले कुछ डेवलपर्स को इससे फायदा होगा, ना कि मावल तहसील के असली छोटे किसानों का।''

इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की पुणे शहर की इकाई के अध्यक्ष और पूर्व महापौर प्रशांत जगताप ने आरोपों को खारिज कर दिया और भाजपा नेता से साक्ष्य देने करने को कहा।

जगताप ने कहा कि जिला परिषद और निकाय चुनाव करीब आने के चलते शेलार इस तरह के आरोप लगा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PMRDA's proposed development plan appears to be Rs 1,000 cr scam: Shelar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे