पीएमओ ने दिल्ली के आईटीबीपी कोविड केंद्र में 150 वेंटिलेटा स्थापित करने का निर्देश दिया

By भाषा | Updated: May 1, 2021 18:16 IST2021-05-01T18:16:20+5:302021-05-01T18:16:20+5:30

PMO directs to install 150 ventilata at ITBP Kovid Center in Delhi | पीएमओ ने दिल्ली के आईटीबीपी कोविड केंद्र में 150 वेंटिलेटा स्थापित करने का निर्देश दिया

पीएमओ ने दिल्ली के आईटीबीपी कोविड केंद्र में 150 वेंटिलेटा स्थापित करने का निर्देश दिया

नयी दिल्ली एक मई प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) द्वारा संचालित राजधानी दिल्ली स्थित एक कोविड-19 केंद्र में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात राहत कोष (पीएम केयर्स) से 150 चिकित्सीय वेंटिलेटर स्थापित करने का निर्देश दिया है।

प्रधानमंत्री के सलाहकार भास्कर कुल्बे ने इस सिलसिले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को एक पत्र लिखा है। आईटीबीपी के अधिकारियों की ओर से प्राप्त इस पत्र के मुताबिक दक्षिण दिल्ली के छत्तरपुर इलाके में स्थित राधास्वामी ब्यास परिसर में बने सरदार पटेल कोविड केयर केंद्र में 150 जीपीएस से लैस 150 वेंटिलेटर स्थापित किए जाएंगे।

इस केंद्र का प्रशासनिक संचालन आईटीबीपी के हाथों में है जबकि इसका वित्त पोषण राज्य सरकार के जिम्मे है।

राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार के आग्रह पर केंद्र ने इस केंद्र की स्थापना की है।

पीएमओ के पत्र में कहा गया है कि पीएम केयर्स से इन वेंटिलेटर को छह महीने के ऋण के आधार पर उपलब्ध कराया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर ऋण की अवधि समीक्षा के बाद बढ़ाई जा सकती है।

जीवन रक्षक इस उपकरण का उपयोग गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए किया जाएगा।

पीएमओ ने स्वास्थ्य मंत्रालय को इन वेंटिलेटर को जल्द से जल्द स्थापित करने का भी निर्देश दिया है। इस केंद्र में वर्तमान में एक भी आईसीयू आ वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं है। यहां फिलहाल कोविड के 400 मरीज भर्ती हैं।

आईटीबीपी ने हाल ही में दिल्ली सरकार से कहा था कि क्षमता के अनुसार वह मरीजों को इस केंद्र में दाखिला नहीं ले रहा है क्योंकि उसे ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। उसने दिल्ली सरकार से ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने का भी आग्रह किया था।

उल्लेखनीय है कि 27 मार्च 2020 को कोविड-19 महामारी जैसी किसी भी तरह की आपातकालीन या संकट की स्थिति से निपटने के प्राथमिक उद्देश्य से एक समर्पित राष्ट्रीय निधि की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए और उससे प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए ‘आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड)’ के नाम से एक सार्वजनिक परमार्थ ट्रस्ट बनाया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PMO directs to install 150 ventilata at ITBP Kovid Center in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे