पीएमके ने काजू इकाई के कर्मचारी की हत्या मामले में द्रमुक सांसद की गिरफ्तारी की मांग की

By भाषा | Updated: October 10, 2021 16:38 IST2021-10-10T16:38:41+5:302021-10-10T16:38:41+5:30

PMK demands arrest of DMK MP in cashew unit employee's murder case | पीएमके ने काजू इकाई के कर्मचारी की हत्या मामले में द्रमुक सांसद की गिरफ्तारी की मांग की

पीएमके ने काजू इकाई के कर्मचारी की हत्या मामले में द्रमुक सांसद की गिरफ्तारी की मांग की

चेन्नई, 10 अक्टूबर पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) ने मांग की है कि काजू इकाई के एक कर्मचारी की हत्या के मामले में द्रविड़ मुनेत्र कषगम(द्रमुक) सांसद टी आर वी एस रमेश को सीबी-सीआईडी द्वारा तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

पीएमके के संस्थापक एवं नेता डॉ एस रामदास ने रविवार को एक बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सांसद की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से कई प्रकार के संदेह पैदा हो रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी में देरी से हत्या के मामले की जांच प्रभावित हो सकती है।

तमिलनाडु के कुड्डालोर से लोकसभा सांसद एस रमेश का नाम कुड्डालोर जिले के पनरुती में काजू इकाई के एक कर्मचारी गोविंदरासु की हत्या के मामले में दर्ज प्राथमिकी में है।

पीएमके नेता ने कहा कि इस मामले में एस रमेश के सहायक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी सांसद को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि पिछले महीने कर्मचारी की हत्या के बाद से एस रमेश पुलिस की निगरानी में होने चाहिए थे और उनकी स्थिति का पता लगाने में भी कोई कठिनाई नहीं होती।

पीएमके नेता ने सवाल किया, ‘‘इस मामले में मुख्य आरोपी एस रमेश को गिरफ्तार करने में सीबी-सीआईडी क्यों हिचकिचा रही है? यह समझ से परे है। सांसद को गिरफ्तार किए बिना अन्य लोगों को गिरफ्तार करने का कोई औचित्य नहीं है।’’

रामदास ने आरोप लगाया कि यदि एस रमेश को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह सबूतों से छेड़छाड़ करेंगे। उन्होंने सीबी-सीआईडी से सांसद को तुरंत गिरफ्तार करने का आग्रह किया।

गौरतलब है कि द्रमुक नेता एस रमेश पर हत्या, साजिश रचने और सबूतों को मिटाने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा सीबी-सीआईडी मामले की जांच कर रही है।

पीएमके का पदाधिकारी गोविंदरासु पिछले करीब सात वर्षों से कुड्डालोर जिले में रमेश के स्वामित्व वाली काजू इकाई में काम कर रहा था।

काजू इकाई प्रबंधन ने दावा किया था कि गोविंदरासु की मौत आत्महत्या के कारण हुई और शुरू में पुलिस ने इसकी जांच ‘संदिग्ध परिस्थितियों में मौत’ के रूप में की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PMK demands arrest of DMK MP in cashew unit employee's murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे