पीएमजीएसवाय का कर्मचारी रिहा, अधिकारी अभी भी नक्सलियों के कब्जे में

By भाषा | Updated: November 13, 2021 13:30 IST2021-11-13T13:30:52+5:302021-11-13T13:30:52+5:30

PMGSY employee released, officer still in possession of Naxalites | पीएमजीएसवाय का कर्मचारी रिहा, अधिकारी अभी भी नक्सलियों के कब्जे में

पीएमजीएसवाय का कर्मचारी रिहा, अधिकारी अभी भी नक्सलियों के कब्जे में

बीजापुर,13 नवंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से अपहृत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के एक कर्मचारी को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है, वहीं कनिष्ठ अभियंता अब भी उनके कब्जे में है।

बीजापुर जिले के पुलिस ​अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के गोरना-मनकेली मार्ग पर बृहस्पतिवार को सर्वेक्षण के लिए गए कनिष्ठ अभियंता रोशन लकड़ा (35) और कर्मचारी लक्ष्मण परतागिरी (24) लापता हो गए थे, बाद में दोनों का अपहरण होने की जानकारी मिली थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने परतागिरी को रिहा कर दिया है, वहीं लकड़ा अभी भी नक्सलियों के कब्जे में है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि नक्सली दोनों को गोरना गांव से करीब चार किलोमीटर दूर कन्हाईगुड़ा गांव से अपने साथ ले गए थे। शुक्रवार शाम को नक्सलियों ने परतागिरी को रिहा कर दिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परतागिरी सुरक्षित है। पुलिस ने लकड़ा की खोज शुरू कर दी है। बीजापुर जिला मुख्यालय से गोरना-मनकेली गांव के मध्य 15 किलोमीटर के हिस्से में सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PMGSY employee released, officer still in possession of Naxalites

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे