आजमगढ़: आज PM मोदी करेंगे 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 14, 2018 06:10 AM2018-07-14T06:10:26+5:302018-07-14T06:10:26+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आजमगढ़ जाएगें। वह वहां 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखेंगे।

pm to visit eastern up on july 14th and 15th 2018 | आजमगढ़: आज PM मोदी करेंगे 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास

आजमगढ़: आज PM मोदी करेंगे 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास

आजमगढ़, 14 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आजमगढ़ जाएगें। वह वहां 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखेंगे।  इस दौरान वह जनता को भी संबोधित करेंगे।

 यह सड़क राजधानी लखनऊ सहित बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जैसे पूर्वी उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक शहरों को जोड़ेगा।

दिल्ली एक्सप्रेस वे से भी इसको जोड़ने की योजना है। इस योजना के जरिए उत्‍तर प्रदेश के पश्चि‍मी छोर पर स्थित नोएडा को पूर्वी छोर गाजीपुर को इस एक्‍सप्रेस वे के जरिए जोड़ा जा कसेगा। दरअसल मोदी आज से दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। ऐसे में वह  वाराणसी में 900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

साथ ही वह वाराणसी सिटी गैस वितरण परियोजना और वाराणसी-बलिया ईएमयू ट्रेन को का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी की ये यात्रा प्रदेशवासियों को लाभ पहुंचाने वाली कही जा रही है।

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक अलग कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में ‘मेरी काशी’ शीर्षक पुस्तक का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी 15 जुलाई को मिर्जापुर जाएंगे। वह वहां राष्ट्र को बनसागर नगर परियोजना समर्पित करेंगे। इस योजना के जिरए लोगों को सिचाई के लिए उचित पानी मिल पाएगा। प्रधानमंत्री राज्य में 108 जन औषधि केन्द्रों का उद्घाटन करेंगे

Web Title: pm to visit eastern up on july 14th and 15th 2018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे