प्रधानमंत्री 27 फरवरी को भारत खिलौना मेला 2021 का उद्घाटन करेंगे

By भाषा | Published: February 25, 2021 07:43 PM2021-02-25T19:43:02+5:302021-02-25T19:43:02+5:30

PM to inaugurate India Toy Fair 2021 on 27 February | प्रधानमंत्री 27 फरवरी को भारत खिलौना मेला 2021 का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री 27 फरवरी को भारत खिलौना मेला 2021 का उद्घाटन करेंगे

नयी दिल्ली, 25 फरवरी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आगामी शनिवार को भारत खिलौना मेला 2021 का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सुबह 11 बजे मेले का उद्घाटन करेंगे।

पीएमओ के बयान में कहा गया कि बच्‍चों के मस्तिष्क विकास में खिलौने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और मनोवैज्ञानिक गतिविधि तथा ज्ञान की कुशलता बढ़ाने में बच्‍चों की मदद करते हैं।

ज्ञात हो कि अगस्‍त 2020 में अपने मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि खिलौने न केवल क्रियाशीलता बढ़ाते हैं बल्कि महत्‍वाकांक्षाओं को पंख भी लगाते हैं।

बच्‍चे के समग्र विकास में खिलौनों के महत्‍व की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने पहले भी भारत में खिलौनों के उत्‍पादन को बढ़ाने पर बल दिया है।

भारत खिलौना मेला 2021 का आयोजन 27 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगा। इसका उद्देश्‍य सतत लिंकेज बनाने तथा उद्योग के समग्र विकास पर विचार-विमर्श करने के लिए एक ही मंच पर खरीददारों, विक्रेताओं, विद्यार्थियों, शिक्षकों, डिजाइनरों आदि सहित सभी हितधारकों को लाना है।

इस मंच के माध्‍यम से सरकार और उद्योग एक साथ विचार करेंगे कि कैसे भारत को खिलौना निर्माण और आउट सोर्सिंग का अगला वैश्विक हब बनाया जाए।

ई-कॉमर्स सक्षम डिजीटल प्रदर्शनी में 30 राज्‍यों तथा केन्‍द्र शासित प्रदेशों के 1000 से अधिक प्रदर्शक अपने उत्‍पाद दिखाएंगे। इसमें परंपरागत भारतीय खिलौनों के साथ-साथ इलेक्‍ट्रॉनिक टॉय, प्‍लस टॉय, पजल तथा गेम्‍स सहित आधुनिक खिलौने दिखाए जाएंगे।

खिलौना मेला में खिलौना डिजाइन तथा उत्‍पादन के क्षेत्र में प्रसिद्ध भारतीय तथा अंतर्राष्‍ट्रीय वक्‍ता विचार-विमर्श करेंगे।

पीएमओ के मुताबिक बच्‍चों के लिए यह मेला पारंपरिक खिलौना बनाने में कौशल प्रदर्शन और खिलौना संग्रहालयों तथा फैक्‍ट्रियों का डिजीटल दौरा करने सहित अनेक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM to inaugurate India Toy Fair 2021 on 27 February

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे