प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियानः आम लोगों को राहत, सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार कराने वाली गर्भवती महिलाएं निजी केंद्रों पर नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड कराएंगी, जानें प्रोसेस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 8, 2023 21:26 IST2023-04-08T21:25:37+5:302023-04-08T21:26:28+5:30

Prime Minister's Safe Motherhood Campaign: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि प्रत्येक माह की नौ और 24 तारीख को यह सुविधा मिलेगी और यदि उस दिन रविवार या अन्य कोई अवकाश हुआ तो अगले कार्य दिवस पर इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।

PM Safe Motherhood Campaign Relief common people pregnant women undergoing treatment in government hospitals and health centers get free ultrasound private centers, know process | प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियानः आम लोगों को राहत, सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार कराने वाली गर्भवती महिलाएं निजी केंद्रों पर नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड कराएंगी, जानें प्रोसेस

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में 280 निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

Highlightsप्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने जनपद में इसकी शुरुआत की गई है।पर्चे के आधार पर महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए ई- वाउचर एवं क्यूआर कोड दिए जाएंगे।स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में 280 निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

Prime Minister's Safe Motherhood Campaign: गौतमबुद्ध नगर जनपद में सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार कराने वाली गर्भवती महिलाएं निजी केंद्रों पर भी नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड करा सकेंगी। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने जनपद में इसकी शुरुआत की गई है।

 

 

 

जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि प्रत्येक माह की नौ और 24 तारीख को यह सुविधा मिलेगी और यदि उस दिन रविवार या अन्य कोई अवकाश हुआ तो अगले कार्य दिवस पर इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों के अलावा 30 स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों के लिखे पर्चे के आधार पर महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए ई- वाउचर एवं क्यूआर कोड दिए जाएंगे। उनका कहना था कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में 280 निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह सुविधा उपलब्ध कराने वाले निजी केंद्रों को 255 रुपए का भुगतान किया जाएगा।

जबकि एनएबीएल और एनएबीच से प्रमाणित केंद्रों को 300 रुपए का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर जिन महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने की राय दी जाती है, उन्हें ई-वाउचर या क्यू -आरकोड दिया जाएगा। उनके अनुसार लाभार्थी इसे केंद्र पर दिखाएंगी तथा स्कैन करते ही राशि केंद्र के खाते में पहुंच जाएगी। 
 

Web Title: PM Safe Motherhood Campaign Relief common people pregnant women undergoing treatment in government hospitals and health centers get free ultrasound private centers, know process

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे