प्रधानमंत्री ने ‘प्रगति’ बैठक में की 44,545 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की समीक्षा

By भाषा | Published: February 24, 2021 09:21 PM2021-02-24T21:21:58+5:302021-02-24T21:21:58+5:30

PM reviews projects worth Rs 44,545 crore in 'Pragati' meeting | प्रधानमंत्री ने ‘प्रगति’ बैठक में की 44,545 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की समीक्षा

प्रधानमंत्री ने ‘प्रगति’ बैठक में की 44,545 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की समीक्षा

नयी दिल्ली, 24 फरवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को 36वीं प्रगति बैठक की अध्यक्षता की और 12 राज्यों में 44,545 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक इस दौरान मोदी ने एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक का प्रचलन बंद करने के कार्यक्रम की भी समीक्षा की।

बयान में कहा गया कि आज की बैठक की कार्यसूची में आठ परियोजनाओं सहित 10 मुद्दे शामिल थे। एक योजना और एक कार्यक्रम से संबंधित शिकायतों की भी इसमें समीक्षा की गई।

आठ परियोजनाओं में तीन सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय, दो रेल मंत्रालय और ऊर्जा मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक-एक परियोजनाएं शामिल थी।

लगभग 44,545 करोड़ रुपये की ये परियोजनाएं 12 राज्यों से संबंधित हैं। इनमें पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, ओडिशा, झारखंड, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, मिजोरम, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार और मेघालय की परियोजनाएं शामिल थी।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान कुछ परियोजनाओं के क्रियान्वयन में देरी को लेकर चिंता जताई और उन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से संबंधित शिकायतों की भी समीक्षा की गई। उन्होंने इस योजना के अंतर्गत बनने वाली सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।

इससे पहले हुई 35 प्रगति बैठकों में प्रधानमंत्री ने 13.60 लाख करोड़ रुपये की 290 परियोजनाओं की समीक्षा की थी। इनमें 51 कार्यक्रमों या योजनाओं की समीक्षा की गई जबकि 17 क्षेत्रों की शिकायतों की समीक्षा की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM reviews projects worth Rs 44,545 crore in 'Pragati' meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे