कोरोना से जंग: पीएम मोदी ने दी नवरात्रि-गुड़ी पड़वा की शुभकामना, भावुक ट्वीट कर कही ये बात

By विनीत कुमार | Published: March 25, 2020 08:14 AM2020-03-25T08:14:03+5:302020-03-25T08:33:04+5:30

Coronavirus: पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इस बार उनकी साधना मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी के लिए है जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं।

PM Narendra Modi wishes Navratri, Gudi Padwa, Navreh and Sajibu Cheiraoba says nation is battling COVID 19 | कोरोना से जंग: पीएम मोदी ने दी नवरात्रि-गुड़ी पड़वा की शुभकामना, भावुक ट्वीट कर कही ये बात

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी नवरात्रि की शुभकामना (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्रि, गुड़ी-पड़वा, नये साल के लिए दी शुभकामनाएंपीएम मोदी ने कहा- इस बार की मेरी साधना सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी के लिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को नवरात्रि और हिंदी कैलैंडर के अनुसार आज से शुरू हो रहे नये साल की बधाई दी है। पीएम मोदी ने साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों में आज मनाए जाने वाले त्योहारों की भी शुभकामना दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि ये त्योहार उस समय मनाए जा रहे हैं जब देश कोविड-19 की चुनौती से जूझ रहा है। पीएम ने कहा कि इस बार जश्न भले ही पहले ही तरह नहीं हो लेकिन इससे इन चुनौतियों से जूझने की शक्ति जरूर मिलती है।

पीएम मोदी ने साथ ही एक और ट्वीट में लिखा, 'आज से नवरात्रि शुरू हो रही है। वर्षों से मैं मां की आराधना करता आ रहा हूं। इस बार की साधना मैं मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं, के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि को समर्पित करता हूं।'

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार को अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की। इसके तहत इस अवधि तक सड़क, रेल और हवाई सेवाएं स्थगित रहेंगी। कोरोना वायरस से मंगलवार को दिल्ली और महाराष्ट्र में एक-एक और मौतों के साथ देश में अब तक इस संक्रमण से 10 लोगों की जान जा चुकी है जबकि करीब 500 लोग इससे संक्रमित हैं।

इस वायरस को लेकर लोगों का भय बढ़ता जा रहा है क्योंकि दुनिया में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 17,000 के करीब पहुंच गई है। कोरोना वायरस के खतरे के बीच प्रधानमंत्री ने एक हफ्ते से कम समय में दूसरी बार राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये के केंद्रीय आवंटन का भी ऐलान किया।

(पीटीआई इनपुट)

Web Title: PM Narendra Modi wishes Navratri, Gudi Padwa, Navreh and Sajibu Cheiraoba says nation is battling COVID 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे