पीएम मोदी की थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा शुरू, छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग, जानें इसकी अहमियत

By अंजली चौहान | Updated: April 3, 2025 10:17 IST2025-04-03T10:16:37+5:302025-04-03T10:17:38+5:30

BIMSTEC Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैंकॉक में आयोजित होने वाले छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाईलैंड रवाना हो गए हैं। शिखर सम्मेलन के बाद वे श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए श्रीलंका जाएंगे।

PM Narendra Modi visit to Thailand and Sri Lanka begins will participate in the sixth BIMSTEC summit know its importance | पीएम मोदी की थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा शुरू, छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग, जानें इसकी अहमियत

पीएम मोदी की थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा शुरू, छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग, जानें इसकी अहमियत

BIMSTEC Summit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छठे ‘बिम्सटेक’ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाईलैंड के लिए रवाना हो गए है। यह यात्रा उनकी बेहद अहम है। बिम्सटेक सम्मेलनमें भाग लेने के बाद पीएम  श्रीलंका जाएंगे। 

श्रीलंका में नए राष्ट्रपति के चुने जाने के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी की वहां की पहली यात्रा है। श्रीलंका रवाना होने से पहले मोदी ने ‘बिम्सटेक’ (बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल) को बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में क्षेत्रीय विकास, संपर्क और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में वर्णित किया। 

उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत का पूर्वोत्तर क्षेत्र अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण ‘बिम्सटेक’ के केंद्र में है।उन्होंने कहा, ‘‘अपने लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए, मैं बिम्सटेक देशों के नेताओं से मिलने तथा हमारे सहयोग को और मजबूत करने के लिए उत्सुक हूं।’’

विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर मोदी के प्रस्थान की पुष्टि करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री @नरेंद्र मोदी थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा पर रवाना हुए। वे श्रीलंका जाने से पहले छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।" 

रवाना होने के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा और थाई नेतृत्व के साथ वार्ता का अवसर मिलेगा। थाईलैंड से वह चार अप्रैल को श्रीलंका की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘पिछले वर्ष दिसंबर में राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की भारत के अत्यधिक सफल दौरे के बाद यह यात्रा होगी। हमें ‘साझा भविष्य के लिए साझेदारी को बढ़ावा देने’ के संयुक्त दृष्टिकोण पर हुई प्रगति की समीक्षा करने और हमारे साझा उद्देश्यों को साकार करने के लिए आगे की रूपरेखा तैयार करने का अवसर मिलेगा।’’

थाईलैंड में द्विपक्षीय बैठकें

बैंकॉक पहुंचने पर, पीएम मोदी द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा करने के लिए अपने थाई समकक्ष, पैतोंगटार्न शिनावात्रा से मिलेंगे। वे थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न से भी मिलेंगे।

यह मोदी की थाईलैंड की तीसरी यात्रा होगी और 2018 के बाद से यह पहला व्यक्तिगत बिम्सटेक शिखर सम्मेलन होगा। 

"बिम्सटेक - समृद्ध, लचीला और खुला" थीम वाला छठा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन क्षेत्रीय सुरक्षा, व्यापार, निवेश, संपर्क और मानव सुरक्षा को बढ़ाने पर केंद्रित होगा।

श्रीलंका की राजकीय यात्रा

बिम्सटेक में अपनी भागीदारी के बाद, प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के निमंत्रण पर 4-6 अप्रैल तक श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर जाएंगे। मोदी ने कहा कि यह यात्रा राष्ट्रपति दिसानायके की भारत की सफल यात्रा के बाद हो रही है, उन्होंने कहा कि वे द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने के लिए उत्सुक हैं।

इस यात्रा का उद्देश्य श्रीलंका के साथ भारत की साझेदारी को मजबूत करना है, जो गहरे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों वाला एक प्रमुख समुद्री पड़ोसी है।

बिम्सटेक सहयोग और भारत के द्विपक्षीय संबंधों पर ध्यान केंद्रित करते हुए, इस यात्रा से भारत के अपने क्षेत्रीय भागीदारों के साथ जुड़ाव को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

Web Title: PM Narendra Modi visit to Thailand and Sri Lanka begins will participate in the sixth BIMSTEC summit know its importance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे