गुजरातः वलसाड पहुंचे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री आवास योजना' के लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र

By रामदीप मिश्रा | Updated: August 23, 2018 12:25 IST2018-08-23T10:43:38+5:302018-08-23T12:25:11+5:30

Narendra Modi Inaugurate Several Projects in Gujarat Today: बताया गया है कि गुजरात राज्य में एक लाख से अधिक आवासों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इस योजना के लाभार्थी एक साथ 26 जिलों में गृहप्रवेश का आयोजन करेंगे।

pm narendra modi visit to gujarat and launch various schemes | गुजरातः वलसाड पहुंचे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री आवास योजना' के लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र

गुजरातः वलसाड पहुंचे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री आवास योजना' के लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र

अहमदाबाद, 23 अगस्तः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं। इस दौरान वह सूबे की जनता को कई सौगातें देने वाले हैं। पीएम मोदी वलसाड जिले के जुजवां गांव में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को सामूहिक ई-गृहप्रवेश करवाने जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे।



बताया गया है कि गुजरात राज्य में एक लाख से अधिक आवासों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इस योजना के लाभार्थी एक साथ 26 जिलों में गृहप्रवेश का आयोजन करेंगे। वलसाड में दक्षिण गुजरात के पांच जिलों मुख्य रूप से वलसाड, नवसारी, तापी, सूरत और डांग के लाभार्थी एकत्रित होंगे। शेष जिलों में सामूहिक गृहप्रवेश का आयोजन प्रखण्ड स्तर पर किया जायेगा। 

इन जिलों के लाभार्थी एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वलसाड में आयोजित किये जा रहे मुख्य कार्यक्रम से जुड़ेगे। कुल मिलाकर 2 लाख लोगों के इस आयोजन से जुड़ने की उम्मीद है।

इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री विभिन्न विकासकारी योजनाओं, जिसमें दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोदय योजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका अभियान भी शामिल हैं, के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। वे महिला बैंक सहायकों को नियुक्ति पत्र और छोटे-एटीएम भी वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री वहां एक सभा को भी संबोधित करेंगे।

जूनागढ़ में पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। यहां एक सरकारी अस्पताल, जूनागढ़ नगर पालिका परिषद की 13 परियोजनाएं, खोखराडा में एक दुग्ध प्रसंस्करण इकाई इन योजनाओं में शामिल हैं। प्रधानमंत्री वहां पर एक सभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री राज्य के गांधीनगर में स्थित गुजरात फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे। दिल्ली वापस लौटने से पहले वे गांधीनगर में सोमनाथ न्यास में एक बैठक में भी भाग लेंगे।

English summary :
Prime Minister Narendra Modi visit to Gujarat today. During this time, he was going to Inaugurate Several Projects. Prime Minister, will go Jujawan village of Valsad district, the main scheme of the central government is to collectively e-home the beneficiaries of the Prime Minister's housing scheme.


Web Title: pm narendra modi visit to gujarat and launch various schemes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे