पीएम मोदी का पाकिस्तान पर वार, बोले- पुलवामा हमले के बाद बहे हर आंसू का लिया जाएगा जवाब

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 16, 2019 20:48 IST2019-02-16T20:48:15+5:302019-02-16T20:48:15+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में अब तक 40 जवानों शहीद हुए हैं। जिनमें से 38 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है। इस पूरे हमले की योजना एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनायी थी जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है।

Pm Narendra Modi to Pulwama Attack family Will avenge each teardrop | पीएम मोदी का पाकिस्तान पर वार, बोले- पुलवामा हमले के बाद बहे हर आंसू का लिया जाएगा जवाब

पीएम मोदी का पाकिस्तान पर वार, बोले- पुलवामा हमले के बाद बहे हर आंसू का लिया जाएगा जवाब

Highlightsपीएम मोदी ने कहा- ''भारत नई नीति और नई रीति का देश है। ये अब दुनिया भी अनुभव करेगी।'' इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। ये आतंकवादी संगठन पाकिस्तान के सरपरस्त में है।

पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि हमले के बाद इस देश में जितने लोगों ने अपने आंसू बहाएं है...उसका जवाब दिया जाएगा। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। ये आतंकवादी संगठन पाकिस्तान के सरपरस्त में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्‍ट्र के धुले में आयोजित जनसभा में पाकिस्‍तान पर इशारे करते हुए कहा, भारत की यह नीति रही है कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन अगर भारत को किसी ने छेड़ा तो वह छोड़ता भी नहीं है।  

देशवासियों के आंसू का लूंगा जवाब- मोदी 

पीएम मोदी ने कहा, 'आज एक ऐसे समय पर मैं आप सभी के बीच में आया हूं जब पुलवामा में हमारे जवानों पर हमले को लेकर देश आक्रोशित है। एक तरफ देश गुस्से में है तो दूसरी तरफ हर आंख नम है। एक देश के नाते हमारा काम यहीं से शुरू होता है। जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, उनके परिवार के साथ हम हमेशा खड़े रहें। यह संयम का समय है, संवेदनशीलता का समय है, यह शोक का समय है। लेकिन हर परिवार को मैं ये भरोसा देता हूं कि हर आंसू का जवाब लिया जाएगा।'


देश के जवान बम चलाने वालों को सोने नहीं देंगे- मोदी 

पीएम मोदी ने कहा, ''धुले शहर में औद्योगिक शहर बनने की पूरी संभावना है। ये ऐसी जगह स्थित है, जहां से देश के अलग-अलग शहरों में व्यापार की संभावना है। यहां से कई बड़े-बड़े नेशनल हाईवे गुजरते हैं। आज यहां की कनेक्टिविटी को और सशक्त करते हुए दो रेल लाइनों का शिलान्यास किया गया है।''

पीएम मोदी ने कहा- ''भारत नई नीति और नई रीति का देश है। ये अब दुनिया भी अनुभव करेगी। बंदूक चलाने वाला हो या बंदूक पकड़ाने वाला, बम दागने वाला या बम देने वाला, हमारे बहादुर सुरक्षा बल किसी को चैन से सोने नहीं देंगे।''

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए अहर्निश काम किया है और उन्होंने दो एकड़ तक की जमीन वाले किसानों के बैंक खातों में हर साल 6000 रूपये देने की सरकार की हाल की घोषणा की ओर संकेत किया। उन्होंने कहा कि शनिवार को उद्घाटित विकास परियोजनाओं से धुले अगले 30 सालों में सटे हुए गुजरात के सूरत के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा। 

मोदी ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचन योजना के तहत निचली पंजारा मध्यम परियोजना का उद्घाटन किया। उन्होंने सुलवाड़े जामफल कनोली लिफ्ट सिंचाई योजना, धुले शहर जल आपूर्ति योजना, धुले नरदाना नयी रेल लाइन आदि का शिलान्यास किया।

जैश-ए-मोहम्मद ने ली पुलवामा हमले की जिम्मेदारी 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में अब तक 40 जवानों शहीद हुए हैं। जिनमें से 38 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है। इस आतंकवादी हमले में 40 से ज्यादा जवान घायल हुए हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीआरपीएफ की बसों पर आतंकवादियों ने निशाना बनाया और उन्हें आईईडी से उड़ा दिया। ऐसा माना जाता है कि इस पूरे हमले की योजना एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनायी थी जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है । कामरान, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, अवंतीपुरा तथा त्राल इलाके में सक्रिय है।

Web Title: Pm Narendra Modi to Pulwama Attack family Will avenge each teardrop

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे