यूरोपियन सांसद कल जाएंगे कश्मीर, पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात में कहा, 'आतंक के समर्थकों के खिलाफ हो कार्रवाई'

By विनीत कुमार | Published: October 28, 2019 03:11 PM2019-10-28T15:11:30+5:302019-10-28T15:13:48+5:30

यूरोपियन यूनियन के 28 सांसदों का दल मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर होगा। इससे पहले इस दल ने पीएम मोदी और सुरक्षा सलाहकार आजीत डोभाल से दिल्ली में मुलाकात की।

PM Narendra Modi to EU members: Urgent action must be taken against all supporting or sponsor terrorists | यूरोपियन सांसद कल जाएंगे कश्मीर, पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात में कहा, 'आतंक के समर्थकों के खिलाफ हो कार्रवाई'

यूरोपियन सांसद से मुलाकात में पीएम मोदी ने आतंकवाद पर की बात (फोटो-एएनआई)

Highlightsयूरोपियन यूनियन के सांसदों से पीएम मोदी की नई दिल्ली में मुलाकातपीएम मोदी ने कहा- आतंकवाद का समर्थन करने वालों, उसे बढ़ावा देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत दौरे पर आये यूरोपियन यूनियन के 28 सांसदों के दल के साथ सोमवार को मुलाकात के दौरान कहा कि आतंकवाद का समर्थन या इसे बढ़ावा देने में सहयोग करने वालों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।

पीएम मोदी ने कहा कि सभी को एकजुट होने और आतंकवाद को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की जरूरत है। यूरोपियन यूनियन को मंगलवार को जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाना है।

राज्य से आर्टिकल 370 हटने के बाद ये किसी भी विदेशी प्रतिनिधनमंडल का पहला कश्मीर दौरा होगा। यूरोपियन यूनियन के सांसदों ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि यूरोपियन यूनियन का संसदीय दल जम्मू-कश्मीर के प्रशासनिक अधिकारियों और श्रीनगर के स्थानीय लोगों से मुलाकात करेगा। यह दल जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से भी मुलाकात कर सकता है।

आतंकवाद पर पीएम मोदी का पाकिस्तान पर निशाना

जम्मू-कश्मीर के दौरे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने यूरोपियन यूनियन के सासंदों से मुलाकात के दौरान कहा, 'उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर सहित देश के अन्य हिस्सों में उनका दौरा सफल रहे। कश्मीर का दौरा इस दल को सांस्कृतिक और धार्मिक और क्षेत्रीय विविधता को समझने में मदद करेगा। साथ ही वे विकास और क्षेत्र को लेकर सरकार की प्राथमिकता के नजरिये को भी समझ सकेंगे।'

इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर भी निशाना साधा। पीएम ने कहा, 'जो आतंकवाद को समर्थन देते हैं या इसे बढ़ावा देने का काम करते हैं, या आतंकवाद को एक देश की नीति के तौर पर इस्तेमाल करते हैं, ऐसे संगठन के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जानी चाहिए।'


साथ ही पीएम ने कहा, मेरी सरकार के लिए बाइलेटरल ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट एग्रीमेंट (BTIA) प्राथमिकता है। वहीं, न्यूज एजेंसी यूरोपियन सांसदों के दल में से एक बीएन डन ने बताया, 'हां हम वहां (जम्मू-कश्मीर) कल जा रहे हैं। पीएम मोदी ने हमें आर्टिकल 370 हटाये जाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी लेकिन हम इसे जमीन पर देखना चाहते हैं कि यह कैसा है। हम कुछ स्थानीय लोगों से भी बात करेंगे। हम बस समान्य स्थिति और सभी के लिए शांति चाहते हैं।'

Web Title: PM Narendra Modi to EU members: Urgent action must be taken against all supporting or sponsor terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे