लोकसभा चुनाव 2019: पीएम नरेंद्र मोदी देश के 25 लाख चौकीदारों से आज एक साथ करेंगे बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 20, 2019 07:59 AM2019-03-20T07:59:15+5:302019-03-20T07:59:15+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी 31 मार्च को भी उन लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे जो 'मैं भी चौकीदार' अभियान से जुड़े हैं।

pm narendra modi to address 25 lakh chowkidars via audio bridge | लोकसभा चुनाव 2019: पीएम नरेंद्र मोदी देश के 25 लाख चौकीदारों से आज एक साथ करेंगे बात

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होली की पूर्व संध्या पर 20 मार्च को शाम साढ़े चार बजे ऑडियो ब्रिज के माध्यम से देशभर में लगभग 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करेंगे एवं उनके साथ होली के रंग साझा करेंगे। भाजपा के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा, 'यह 'मैं भी चौकीदार अभियान' के अंतर्गत उठाए गए पहल की श्रृंखला का एक हिस्सा है, जिसके तहत प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव की अगुआई करते हुए अपने देशवासियों के साथ बातचीत करेंगे।'

उन्होंने कहा कि इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मार्च को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देश के लगभग 500 लोकेशन पर उन 'चौकीदारों' से बात करेंगे, जो 'मैं भी चौकीदार' अभियान से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन आम लोगों को पर्दे के पीछे से निकाल कर एक नए भारत के ध्वजवाहक के रूप में लाना चाहते हैं। यह 'सबका साथ, सबका विकास' की अवधारणा पर 'अंत्योदय' की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन की शुरुआत की थी। इसके तहत उन्होंने ट्विटर पर अपने नाम के आगे 'चौकीदार' जोड़ लिया। इसके बाद सरकार के सभी मंत्रियों, कई सांसदों सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं और कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ा। बीजेपी ने यह कैंपेन राहुल गांधी और कांग्रेस के 'चौकीदार चोक है' के नारे के जवाब में शुरू किया है।

Web Title: pm narendra modi to address 25 lakh chowkidars via audio bridge