पीएम मोदी बोले-अलग रहकर कोई राष्ट्र कोविड की चुनौती का समाधान नहीं कर सकता, मानवता के लिए साथ काम करना होगा
By अभिषेक पारीक | Updated: July 5, 2021 16:14 IST2021-07-05T15:49:54+5:302021-07-05T16:14:49+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वैश्विक कोविन कॉन्क्लेव में कहा कि अनुभव यह दिखाता है कि कोई राष्ट्र अलग-थलग रहकर कोविड की चुनौती का समाधान नहीं कर सकता।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक कोविन कॉन्क्लेव को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वैश्विक कोविन कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी राष्ट्र अलग रहकर के कोविड की चुनौती का समाधान नहीं कर सकता है। हमें मानवता के लिए मिलकर काम करना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से सफलतापूर्वक लड़ने के लिए वैक्सीनेशन मानवता के लिए सबसे अच्छी उम्मीद है। इस दौरान उन्होंने महामारी में जान गंवाने वाले सभी देशों के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
पीएम मोदी ने इस दौरान महामारी की भयावहता को रेखांकित करते हुए कहा कि 100 साल में ऐसी कोई भी महामारी नहीं आई है। अनुभव से पता चलता है कि कोई भी राष्ट्र चाहे वह कितना भी शक्तिशाली हो, इस तरह की चुनौती का समाधान अकेले रहकर हल नहीं कर सकता है।
Convey my sincere condolences for all lives lost to pandemic, in all countries. There is no parallel to such a pandemic in 100 yrs. Experience shows that no nation, however powerful that nation is, can solve a challenge like this in isolation: PM Modi during CoWIN Global Conclave pic.twitter.com/9EOTGgp40i
— ANI (@ANI) July 5, 2021
उन्होंने कहा कि भारतीय सभ्यता दुनिया को एक परिवार मानती है। इस महामारी ने कई लोगों को इस मौलिक सत्य का अहसास कराया है।
Indian civilisation considers the whole world as one family. This pandemic has made many people realise fundamental truth of this philosophy. That's why, our technology platform for #COVID vaccination - the platform we call CoWIN- is being prepared to be made open source: PM Modi pic.twitter.com/16xuA3dn65
— ANI (@ANI) July 5, 2021
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उन्होंने टेक्नोलॉजी को अहम हथियार करार दिया। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई में टेक्नोलॉजी अहम है। उन्होंने कहा कि सौभाग्य से सॉफ्टवेयर ऐसा क्षेत्र है, जहां पर संसाधनों की कमी नहीं है।
पीएम मोदी ने कहा कि कोविड के खिलाफ विजेता के तौर पर उभरने के लिये मानवता के पास टीकाकरण की सर्वश्रेष्ठ उम्मीद है। उन्होंने कहा कि महामारी की शुरुआत से ही भारत अपने अनुभव, विशेषज्ञता, संसाधनों को वैश्विक समुदाय के साथ साझा करने के लिये प्रतिबद्ध रहा है।
Vaccination is the best hope for humanity to emerge successfully from the pandemic. And right from the beginning, we in India decided to adopt a completely digital approach while planning our vaccination strategy: PM Narendra Modi pic.twitter.com/rQCTpShMFy
— ANI (@ANI) July 5, 2021