क्लाउड के कारण सूर्यग्रहण नहीं देख पाए पीएम मोदी, इस ट्वीट पर यूजर्स ने कर दिया ट्रोल!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 26, 2019 11:51 IST2019-12-26T11:51:47+5:302019-12-26T11:51:47+5:30

साल के इस आखिरी सूर्य ग्रहण को वैज्ञानिकों ने ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया है। पीएम मोदी भी सूर्यग्रहण पर एक ट्वीट करके ट्रोल हो गए।

PM Narendra Modi says he could not witness solar eclipse 2019 due to cloud cover in Delhi | क्लाउड के कारण सूर्यग्रहण नहीं देख पाए पीएम मोदी, इस ट्वीट पर यूजर्स ने कर दिया ट्रोल!

क्लाउड के कारण सूर्यग्रहण नहीं देख पाए पीएम मोदी, इस ट्वीट पर यूजर्स ने कर दिया ट्रोल!

Highlightsसाल के इस आखिरी सूर्य ग्रहण को वैज्ञानिकों ने ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया है।पीएम मोदी की तस्वीरों पर मीम्स बनने भी शुरू हो गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ट्वीट की वजह से ट्विटर पर एकबार फिर ट्रोल हो रहे हैं। उन्होंने बुधवार को सूर्य ग्रहण देखते हुए कुछ तस्वीरें ट्वीट की। इन तस्वीरों में पीएम मोदी ने लिखा, 'अन्य भारतीयों की तरह मैं भी सूर्य ग्रहण के लेकर उत्साहित था। लेकिन दुर्भाग्य से बादल होने की वजह से मैं इसे देख नहीं सका। लेकिन कोझिकोड और अन्य हिस्सों में लाइव स्ट्रीम के जरिए ममैंने झलक पाई। साथ ही विशेषज्ञों से बातचीत के दौरान मैंने अपने ज्ञान में बढ़ोतरी की।'

बादल पर दिए बयान को लेकर पहले भी पीएम मोदी ट्रोल हो चुके हैं। पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान उन्होंने सुझाव दिया था कि बादल और बारिश होने की वजह से भारतीय वायुसेनाके विमान पाकिस्तानी रडार में आने से बच सकते हैं।

पीएम मोदी के ज्ञान बढ़ाने वाले लाइन पर आकाश बनर्जी ने लिखा, सूर्य ने भी अपने अधूरे ज्ञान का इस्तेमाल किया है '

सुमीत भसीन ने लिखा, सर कृपया इस संबंध में अपना ज्ञान और जानकारी साझा करें। यह लाखों लोगों की मदद करेगा।

देखें प्रतिक्रिया

यह साल का अंतिम सूर्य ग्रहण है लेकिन पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं है। इस बार चंद्रमा की छाया सूर्य का पूरा भाग नहीं ढक पाएगी। इस ग्रहण में सूर्य का बाहरी हिस्सा प्रकाशित रहेगा। साल के इस आखिरी सूर्य ग्रहण को वैज्ञानिकों ने ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया है। गुरुवार का सूर्यग्रहण भारत के अलावा सऊदी अरब, इंडोनेशिया, सिंगापुर, उत्तरी मारियाना द्वीप, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान,  श्रीलंका, मलेशिया में भी दिखा। 

Web Title: PM Narendra Modi says he could not witness solar eclipse 2019 due to cloud cover in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे