'2.5 करोड़ टीकाकरण के रिकॉर्ड के बाद एक राजनीतिक दल को बुखार आ गया,' पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज

By विनीत कुमार | Updated: September 18, 2021 14:57 IST2021-09-18T14:53:42+5:302021-09-18T14:57:59+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गोवा के स्वास्थ्यकर्मियों से बात करते हुए विपक्षा पर निशाना साधा। हालांकि उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया।

PM Narendra Modi says after 2.5 cr vaccinations a political party complained of fever | '2.5 करोड़ टीकाकरण के रिकॉर्ड के बाद एक राजनीतिक दल को बुखार आ गया,' पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज

पीएम मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना (फाइल फोटो)

Highlightsगोवा के स्वस्थ्यकर्मियों से चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना।पीएम मोदी ने ये भी कहा कि गोवा दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में बड़ी भूमिका निभा रहा है।भारत में 17 सितंबर को 2.5 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन के डोज लगाए गए थे, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जन्मदिन पर भारत में 17 सितंबर को रिकॉर्ड 2.5 करोड़ टीकाकरण को लेकर विपक्ष पर तंज कसा है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के रिकॉर्ड बनाने के बाद उन्होंने सुना कि एक राजनीतिक पार्टी को बुखार का अनुभव हो रहा है।

पीएम मोदी ने शनिवार को गोवा के स्वस्थ्यकर्मियों से चर्चा के दौरान ये बात कही। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने गोवा के स्वास्थ्यकर्मियों से बात की। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में गोवा बड़ी भूमिका निभा रहा है।

बिना किसी पार्टी का नाम लिए पीएम मोदी ने कसा तंज

पीएम मोदी ने गोवा के स्वास्थ्यकर्मियों से बात करने के दौरान एक डॉक्टर से पूछा- 'मैंने टीकों के कई संभावित दुष्प्रभावों के बारे में सुना है, जैसे बुखार, थकान, आदि। मैं न तो वैज्ञानिक हूं, न ही डॉक्टर। लेकिन मैंने कल सुना कि भारत द्वारा रिकॉर्ड 2.5 करोड़ टीकाकरण किए जाने के बाद एक राजनीतिक दल ने आधी रात के बाद शिकायत की कि उन्हें बुखार हो रहा है।'

 

पीएम मोदी ने की सीएम प्रमोद सावंत की तारीफ

पीएम ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में गोवा ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व में भारी बारिश, चक्रवात और बाढ़ के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी।

बकौल पीएम मोदी, 'गोवा ने भारी बारिश, चक्रवात और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं का बहादुरी से मुकाबला किया है। मैं इन चुनौतियों के बीच टीकाकरण की गति बनाए रखने के लिए सभी कोरोना योद्धाओं, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और टीम गोवा को बधाई देता हूं।' 

पीएम ने आगे कहा, 'गोवा एक ऐसा राज्य है जो हमारे देश की विविधता को खूबसूरती से दर्शाता है। यह एक ऐसा राज्य है जो 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना को मजबूत करता है। कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक का 100% देने की उनकी उपलब्धि हम सभी के लिए गर्व का क्षण है।'

Web Title: PM Narendra Modi says after 2.5 cr vaccinations a political party complained of fever

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे