लाइव न्यूज़ :

जब पीएम नरेंद्र मोदी ने किया खुलासा, उन्हें 32 सालों तक खोजते रहे बैंक अधिकारी, जानिए क्यों?

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 3, 2018 10:56 IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की लॉन्चिंग पर शनिवार( एक सितंबर) को ये बात बोली थी।

Open in App

नई दिल्ली, 3 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की लॉन्चिंग पर शनिवार( एक सितंबर) को कहा कि विधायक बनने से पहले तक उनके पास कोई ऑपरेशनल बैंक खाता नहीं था क्योंकि उनके पास कभी इतना पैसा ही नहीं हुआ कि उनको किसी बैंक अकाउंट की जरूरत पड़े। 

पीएम मोदी ने यहां अपने स्कूल के दिनों की कुछ यादें भी बताईं। उन्होंने कहा कि देना बैंक के अधिकारी उन्हें 32 सालों तक उनका खाता बंद करवाने के लिए खोजते रहे थे। अब आप सोच रहे होंगे कि पीएम मोदी के पास  विधायक बनने के पहले जब कोई बैंक खाता नहीं था, तो देना बैंक के अधिकारी उन्हें क्यों ढूंढ़ रहे थे। 

देना बैंक लेकर आई थी स्कीम 

दरअसल पीएम मोदी यहां देना बैंक के गुल्लक बैंक की बात कर रहे थे।मोदी ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहा कि बताया कि उन दिनों किस प्रकार देना बैंक एक योजना लाई थी जिसके तहत छात्रों को गुल्लक दी जाती थी और उनका खाता खोला जाता था।

गुल्लक बैंक भी खाली रहता था 

प्रधानमंत्री ने बताया, ''उन्होंने एक (गुल्लक) मुझे भी दी लेकिन मेरा हमेशा खाली रहता था। बाद में मैंने गांव छोड़ दिया। बैंक खाता चलता रहा और अधिकारियों को उसे हर वर्ष आगे बढ़ाना पड़ता था। बैंक अधिकारी खाता बंद करने के लिए मेरी तलाश में थे।"

32 साल बाद अधिकारियों ने ढूंढ़ निकाला

पीएम मोदी ने आगे बताया कि  कैसे 32 साल बाद अधिकारियों ने उन्हें ढूंढ़ निकाला और खाता बंद करने के लिए उनसे संपर्क किया। मोदी ने बताया, '32 वर्ष बाद उन्हें मेरा मेरा पता मिला और फिर वहां बैंक अधिकारी आए और कहा, कृपया हस्ताक्षर कीजिए हमें आपका खाता बंद करना है। '

विधायक बनने के बाद खुलवाया खात

पीएम मोदी ने बताया कि जब वह गुजरात के विधायक बने और उन्हे सैलरी मिलनी शुरू हुई तब जाकर उन्होंने बैंक अकाउंट खुलवाया। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने ये बातें दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स  बैंक के उद्धघाटन के वक्त बोला था। मौके पर बीजेपी के कई मंत्री, विधायक और सांसद मौजूद हैं। 

क्या है इंडिया पोस्ट पेमेंट्स  बैंक  

देश के हर जिले में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स  बैंक की एक शाखा होगी। जिसका पूरा ध्यान गांव में रह रहे लोगों के फाइनें‌शियल सुविधाओं पर होगा। फिलहाल यह सर्विस 650 शाखाओं और 3,250 ऐक्सेस पॉइंट्स पर शुरू की जाएगी। शुरुआती दौर में ग्याहर हजार पोस्टमैन इस बैंक के लिए काम करेंगे। इस सर्विस के तहत 17 करोड़ पोस्ट सेविंग खाते को लिंक करने की अनुमति दी जाएगी।  ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग और फाइनें‌शियल सर्विसेज उपलब्ध कराने के लिए पोस्ट पेमेंट्स बैंक 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस की शाखाओं को प्रयोग में लाएगा। इस बैंक के जरिए पोस्टमैन डिजिटल बैंकिंग को घर-घर पहुंचाने का काम करेंगे। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

टॅग्स :नरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें