पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- हमारे शतरंज खिलाड़ियों की सफलता अन्य को प्रेरित करेगी

By भाषा | Updated: August 31, 2020 05:32 IST2020-08-31T05:32:30+5:302020-08-31T05:32:30+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि हमारे शतरंज खिलाड़ियों को फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड जीतने पर बधाई।

PM Narendra Modi said- The success of our chess players will inspire others | पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- हमारे शतरंज खिलाड़ियों की सफलता अन्य को प्रेरित करेगी

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि शतरंज खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण सराहनीय है।रविवार को फाइनल में इंटरनेट और सर्वर की खराबी के बाद भारत और रूस को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।कोविड-19 के कारण पहली बार शतरंज ओलंपियाड का ऑनलाइन आयोजन किया गया।

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में रूस के साथ संयुक्त चैंपियन बने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे शतरंज खिलाड़ियों को फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड जीतने पर बधाई। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण सराहनीय है। उनकी सफलता निश्चित तौर पर अन्य शतरंज खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। मैं रूसी टीम को भी बधाई देता हूं। ’’

रविवार को फाइनल में इंटरनेट और सर्वर की खराबी के बाद भारत और रूस को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। कोविड-19 के कारण पहली बार शतरंज ओलंपियाड का ऑनलाइन आयोजन किया गया। भाषा पंत पंत

Web Title: PM Narendra Modi said- The success of our chess players will inspire others

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे