लॉकडाउन के बावजूद बाहर घूमते दिखे लोग, तो PM मोदी ने कहा- लॉकडाउन को कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे, कृप्या खुद को और परिवार को बचाएं

By अनुराग आनंद | Published: March 23, 2020 10:29 AM2020-03-23T10:29:56+5:302020-03-23T10:29:56+5:30

कोरोना वायरस पर प्रभावी नियंत्रण के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'जनता कर्फ्यू’ की अपील का देशभर में जबर्दस्त असर देखा गया था।

PM narendra Modi said - many people are not taking the lockdown seriously, please save yourself and family | लॉकडाउन के बावजूद बाहर घूमते दिखे लोग, तो PM मोदी ने कहा- लॉकडाउन को कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे, कृप्या खुद को और परिवार को बचाएं

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsजनता कर्फ्यू की सफलता पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ये अभी शुरुआती लड़ाई है।नरेंद्र मोदी ने कहा था कि रविवार को जनता कर्फ्यू भले ही रात 9 बजे खत्म हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सेलिब्रेशन शुरू कर दें।

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बावजूद कई जगहों पर लोग सड़क पर घूमते दिखे तो PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लॉकडाउन को कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे, कृप्या खुद को और परिवार को बचाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।

बता दें कि कोरोना वायरस पर प्रभावी नियंत्रण के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'जनता कर्फ्यू’ की अपील का देशभर में जबर्दस्त असर देखा गया था। इस दौरान सड़कों पर अभूतपूर्व सन्नाटा पसरा रहा और शाम पांच बजे लोगों ने अपने घरों की बाल्कनी और दहलीज पर थाली, शंख और ताली बजाकर संकट की इस घड़ी में राष्ट्रसेवा कर रहे लोगों के प्रति सम्मान जाहिर किया। इसके बाद पीएम मोदी ने लोगों को आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लिखा कि ये अभी शुरुआती लड़ाई है।

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'आज का जनता कर्फ्यू भले ही रात 9 बजे खत्म हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सेलिब्रेशन शुरू कर दें। इसको सफलता न मानें। यह एक लम्बी लड़ाई की शुरुआत है। आज देशवासियों ने बता दिया कि हम सक्षम हैं, निर्णय कर लें तो बड़ी से बड़ी चुनौती को एक होकर हरा सकते हैं।'

पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का जरूर पालन करें। जिन जिलों और राज्यों में Lockdown की घोषणा हुई है, वहां घरों से बिल्कुल बाहर न निकलें। इसके अलावा बाकी हिस्सों में भी जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक घरों से बाहर न निकलें।'

रविवार को प्रधानमंत्री के ही आह्वान पर लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बीच अपने फर्ज को अंजाम दे रहे चिकित्साकर्मियों, पुलिसकर्मियों, सैनिकों तथा आवश्यक सेवाओं से जुड़े अन्य लोगों के सम्मान में अपने घरों की बाल्कनी और दहलीज पर खड़े होकर थाली, शंख, घंटी और तालियां बजायीं।

बता दें भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 400 को पार कर गई है। कोरोना की वजह से 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

यही वजह है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश के 22 राज्यों के 75 जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है। कैबिनेट सचिव ने आज राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ COVID-19की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की है। इस बैठक में फैसला लिया है कि जिन 75 जिलों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं वहां 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन किया जाएगा।
 

Web Title: PM narendra Modi said - many people are not taking the lockdown seriously, please save yourself and family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे